छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में दुकानदार ने खुद पर डाला पेट्रोल, रायपुर नगर निगम की कार्रवाई से था नाराज - raipur nagar nigam action

raipur nagar nigam action रायपुर के फुंडहार चौक स्थित मिठाई दुकान संचालक ने खुद को पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की. दरअसल नगर निगम अमला मंगलवार को वीआईपी रोड, फुंडहर चौक से अतिक्रमण हटाने पहुंचा था. तभी नगर निगम अमला मिठाई दुकान संचालक विनय भार्गव की दुकान पर कार्रवाई करने पहुंचा. तभी अचानक दुकान संचालक नगर निगम द्वारा बार बार परेशान किए जाने का आरोप लगाने लगा. इसके बाद उसने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर खुद को जलाने की कोशिश की. इस दौरान मौके पर तैनात पुलिस और नगर निगम अमले ने बचाव करते हुए उसे आत्मदाह करने से रोक दिया raipur news update

Shopkeeper pours petrol on himself in Raipur
रायपुर में दुकानदार ने खुद पर डाला पेट्रोल

By

Published : Dec 13, 2022, 10:45 PM IST

रायपुर में दुकानदार ने खुद पर डाला पेट्रोल

रायपुर: nagar nigam action ईटीवी भारत से बातचीत में व्यापारी विनय भार्गव ने बताया कि "चौक में पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए मेरी ओर से सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती की गई है. लेकिन नगर निगम द्वारा मुझे बार बार परेशान किया जा रहा है. इस संबंध में मैंने मुख्यमंत्री से भी शिकायत की है." raipur news update


कारोबारी की मुख्यमंत्री से शिकायत:घटना होने के बाद कारोबारी विनय भार्गव ने रायपुर नगर निगम जोन आयुक्त समेत मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को पत्र लिखा है. भार्गव ने पत्र में कहा कि वह स्वीट और रेस्टोरेंट शॉप का संचालन करता है. लेकिन नगर निगम पार्किंग के बहाने प्रताड़ित करता है. चौक में जहां मेरी दुकान है वहां पहले से ही पार्किंग की व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है. नगर निगम द्वारा मुझे मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है. जिससे मैं आत्मदाह करने की ठान चुका हूं. अगर मेरी समस्या का समाधान नहीं किया जाएगा तो मैं आत्मदाह करने के लिए विवश हो जाऊंगा"


भाजपा नेता ने निगम की कार्यप्रणाली पर हमला बोला:वीआईपी रोड में जब विवाद चल रहा था तब भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास भी मौके पर मौजूद थे , ईटीवी भारत से बातचीत में गौरी शंकर ने कहा कि "रायपुर नगर निगम द्वारा पार्किंग का बहाना बताकर व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है, रायपुर शहर के सबसे व्यस्त था मेला के सदर बाजार में भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. लेकिन वहां नोटिस नहीं दिया जाता और ना ही नगर निगम की कोई कार्रवाई होती है, नगर निगम छोटे गरीब ठेले खोमचे वालों पर दुकानदारों पर की कार्रवाई करता है, नगर निगम को अपनी कार्यप्रणाली सुधारने चाहिए, गरीब दुकानदारों को परेशान नहीं करना चाहिए"

यह भी पढें: रायपुर पुलिस का मानवीय चेहरा: 12 साल में रक्तदान कर बचाई तीन हजारों लोगों की जान


नगर निगम अधिकारी से नहीं हो पाया संपर्क:खबर लिखने तक ईटीवी भारत ने नगर निगम अधिकारियों से उनका पक्ष जाने की कोशिश की नगर निगम के अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details