छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'तांडव' के कलाकारों पर शिवसेना ने कार्रवाई की मांग की

वेब सीरीज तांडव के खिलाफ विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब छत्तीसगढ़ शिवसेना ने भी इस वेब सीरीज के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही थाने पहुंचकर सीरीज के कलाकारों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की.

protest-against-tandav-web-series
तांडव पर तनातनी

By

Published : Jan 25, 2021, 8:11 PM IST

रायपुर: वेब सीरीज 'तांडव' के विरोध में अब देश भर में प्रदर्शन का दौर चल रहा है. हिंदूवादी संगठनों के साथ- साथ कई सामाजिक संगठन भी इस वेब सीरीज के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ शिवसेना ने भी इस वेब सीरीज के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके साथ ही शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर कलाकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की.

तांडव पर तनातनी

शिवसेना ने वेब सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर, निर्माता हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी, अभिनेता सैफ अली खान , मोहम्मद जीशान अयूब और गौहर खान पर कार्रवाई करने की मांग की है. शिवसेना के जिलाध्यक्ष शशांक देशमुख ने बताया कि वेब सीरीज तांडव में हिन्दू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की गई है. इसके साथ ही देश मे फिल्म की आड़ में सांप्रदायिकता दंगा भड़काने का प्रयास किया गया है, जो कि दंडनीय अपराध है.

पढ़ें- 'तांडव': छत्तीसगढ़ हिंदू सेना ने की केस दर्ज करने की मांग

जिलाध्यक्ष शशांक देशमुख ने कहा कि फिल्म में मोहम्मद जीशान अयूब ने महादेव का किरदार निभाया है. इस दौरान उन्होंने जो वाक्य बोले हैं वो आपत्तिजनक है. उन्होंने कहा है कि ये साफ तौर पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान है.

देशभर में सीरीज का हो रहा विरोध

इसके अलावा शिवसेना का आरोप है कि जातिवाद को लेकर भी सीरीज में भड़काने वाला कंटेट डाला गया है. बता दें कि तांडव वेब सीरीज में कथित तौर पर भगवान शिव का मजाक उड़ाया गया है. जो कि सनातन आस्था और संस्कृति से जुड़ा हुआ है. इसी के चलते पूरे देशभर में वेब सीरीज के खिलाफ विरोध जताया जा रहा है. साथ ही कई जगहों पर सीरीज के मेकर्स के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details