रायपुर: वेब सीरीज 'तांडव' के विरोध में अब देश भर में प्रदर्शन का दौर चल रहा है. हिंदूवादी संगठनों के साथ- साथ कई सामाजिक संगठन भी इस वेब सीरीज के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ शिवसेना ने भी इस वेब सीरीज के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके साथ ही शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर कलाकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की.
शिवसेना ने वेब सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर, निर्माता हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी, अभिनेता सैफ अली खान , मोहम्मद जीशान अयूब और गौहर खान पर कार्रवाई करने की मांग की है. शिवसेना के जिलाध्यक्ष शशांक देशमुख ने बताया कि वेब सीरीज तांडव में हिन्दू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की गई है. इसके साथ ही देश मे फिल्म की आड़ में सांप्रदायिकता दंगा भड़काने का प्रयास किया गया है, जो कि दंडनीय अपराध है.
पढ़ें- 'तांडव': छत्तीसगढ़ हिंदू सेना ने की केस दर्ज करने की मांग