रायपुर:सीएम शिवराज सिंह ने रायपुर पहुंचते ही एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा की. उन्होंने कहा कि "रायपुर की धरती अपनी ही लगती है. आज भी नहीं लगता कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ अलग है. अपने रायपुर में अपनों के बीच आया हूं. जिनके साथ बचपन से काम किया. बृजमोहन अग्रवाल की बिटिया का शादी है. बचपन से हम साथ जुड़े हैं. युवा मोर्चा में हम साथ काम करते थे. आज उनकी बेटी की शादी में शामिल होने आया हूं."
देशभर के कई बड़े नेता हुए समारोह में शामिल:शादी समारोह में कई केंद्रीय मंत्रियों सहित नामचीन हस्ती पहुंचे हुए हैं. मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बृजमोहन अग्रवाल के करीबी बताए जाते हैं. वे भी अपने मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों के साथ रायपुर पहुंचे हुए हैं. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, डी. पुरंदेश्वरी, राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री शिव प्रकाश, छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर, संजय जोशी पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री, अरुण सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद पटेल, रेणुका सिंह.