छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Shivraj Singh Chouhan reached Raipur: रायपुर पहुंचे मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज, बोले रायपुर की धरती अपनी ही लगती है - रायपुर पहुंचे मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को रायपुर पहुंचे. वे छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल की बेटी के शादी में शामिल होंगे. सीएम शिवराज सिंह ने रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि "रायपुर की धरती अपनी ही लगती है."

Shivraj Singh Chouhan reached Raipur
शिवराज सिंह चौहान रायपुर पहुंचे

By

Published : Feb 6, 2023, 10:37 PM IST

शिवराज सिंह चौहान रायपुर पहुंचे

रायपुर:सीएम शिवराज सिंह ने रायपुर पहुंचते ही एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा की. उन्होंने कहा कि "रायपुर की धरती अपनी ही लगती है. आज भी नहीं लगता कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ अलग है. अपने रायपुर में अपनों के बीच आया हूं. जिनके साथ बचपन से काम किया. बृजमोहन अग्रवाल की बिटिया का शादी है. बचपन से हम साथ जुड़े हैं. युवा मोर्चा में हम साथ काम करते थे. आज उनकी बेटी की शादी में शामिल होने आया हूं."

देशभर के कई बड़े नेता हुए समारोह में शामिल:शादी समारोह में कई केंद्रीय मंत्रियों सहित नामचीन हस्ती पहुंचे हुए हैं. मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बृजमोहन अग्रवाल के करीबी बताए जाते हैं. वे भी अपने मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों के साथ रायपुर पहुंचे हुए हैं. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, डी. पुरंदेश्वरी, राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री शिव प्रकाश, छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर, संजय जोशी पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री, अरुण सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद पटेल, रेणुका सिंह.

इसके अलावा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा, झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस, मप्र के स्पीकर गिरीश गौतम आएंगे, वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल जैसे बड़े चेहरे भी राजधानी रायपुर पहुंचे हुए हैं. इसके अलावा शादी समारोह में छत्तीसगढ़ भर के नेता, पूर्व मंत्री, विधायक और सांसद भी शामिल हुए हैं.

यह भी पढ़ें: National convention of Congress 2023: कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियां जोरों पर, जायजा लेने रायपुर पहुंचे केसी वेणुगोपाल

रखा गया है व्यवस्था का पूरा ध्यान:छत्तीसगढ़ केपूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल की पुत्री की सोमवार को शादी है. जिसमें शामिल होने कई वीआईवी पहुंचे हुई हैं. आयोजन के लिए कृषि कॉलेज के पास 45 एकड़ में एक डोम बनाया गया है. समारोह में बड़ी संख्या में वीआईवी पहुंचे हुए हैं. इसलिए पार्किंग की व्यवस्था भी बड़े पैमाने पर की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details