छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : शिवराज ने राहुल को बताया रणछोड़ दास गांधी - पार्टी अध्यक्ष ने इस्तीफा दिया

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.

शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीजेपी

By

Published : Jul 18, 2019, 8:01 PM IST

Updated : Jul 18, 2019, 11:06 PM IST

रायपुर : : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी सहित कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी को रणछोड़ दास गांधी तक कह दिया.

शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर साधा निशाना

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, 'लोकसभा में तमाम लोग मानते थे कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी को वोट कम मिलेंगे, लेकिन इसका जवाब उन सब को मिल गया. प्रदेश में बीजेपी को 51 प्रतिशत वोट मिले हैं'.

'राहुल को मांगनी चाहिए माफी'
शिवराज ने बघेल को भी नहीं बख्शा उन्होंने कहा कि, 'खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने लोकसभा में कांग्रेस को जीत नहीं दिला सके'. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'राहुल गांधी को छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

'राहुल गांधी रणछोड़दास'
उन्होंने कहा कि, 'मुख्यमंत्री केवल प्रतिशोध लेने की भावना से काम कर रहे हैं. छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश में किसानों से किए वादे पूरे नहीं हो पाए'. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को रणछोड़ दास गांधी तक कह दिया.

'पार्टी अध्यक्ष ने इस्तीफा दिया तो विधायक कैसे रुकेंगे'
शिवराज ने ये भी कहा कि, 'पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का कहना है कि हमारा अभी सर्वोच्च आना बाकी है. संगठन का विस्तार करना है. मोतीलाल वोरा पर उन्होंने कहा कि, 'जब कोई जहाज डूबता है तो कैप्टन अंतिम समय में बचने की कोशिश करता है. खुद पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, तो बाकी विधायक कहा रुकेंगे'.

Last Updated : Jul 18, 2019, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details