भोपाल।मध्यप्रदेश में चीन के मुद्दे पर जमकर सियासत हो रही है. कांग्रेस जहां सरकार को बॉर्डर के मोर्चे पर विफल बता रही है, वहीं अब बीजेपी पेट्रोल-डीलज और चीन के मुद्दे में लगातार विरोध झेलने के बाद कांग्रेस पर पलटवार करने में जुट गई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल रैली के जरिए छत्तीसगढ़ के बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान शिवराज ने भारत-चीन के विवाद को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
शिवराज का कांग्रेस पर निशाना बता दें शिवराज सिंह चौहान बीजेपी की छत्तीसगढ़ जन संवाद रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ परंपरा के अनुसार वहां की जनता को उन्होंने जोहार किया और मां दंतेश्वरी के चरणों में मेरा प्रणाम करते हुए बात शुरू की. उन्होंने कहा कहा छत्तीसगढ़ के जनता मनला जय जोहार.
बीजेपी की वर्चुअल रैली: शिवराज बोले- पीएम मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित
सीएम शिवराज ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के अलावा पूरे गांधी परिवार पर चीन से फंड लेने का आरोप लगया. इस दौरान शिवराज ने भारत-चीन के विवाद को लेकर राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि, राहुल गांधी को बताना चाहिए कि वह रात को चीन के दूतावास में क्यों जाते हैं. आखिर क्यों चीन राजीव गांधी फाउंडेशन को पैसा देती है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए शिवराज ने कहा कि पिछले 15 महीने में मध्य प्रदेश को बर्बाद कर दिया है. जैसा मिस्टर बंटाधार यानी दिग्विजय सिंह ने किया था.
बीजेपी के कार्यकर्ता हुए शामिल
शिवराज की वर्चुअल रैली में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नेतराम कुशवाहा, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे सहित बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए. भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में मोदी सरकार के कामकाज का प्रचार प्रसार कर रही है. कोरोना संक्रमण के चलते बीजेपी वर्चुअल रैली के माध्यम से कार्यकर्ताओं और आम जनता तक पहुंच रही है.