रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास कार्यालय में सोमवार को राजधानी रायपुर के दो स्टूडेंट्स ने सीएम से सौजन्य मुलाकात की. दोनों स्टूडेंट्स ने अपने जेब खर्च से जमा किए एक लाख रुपए को मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने के लिए दिया. चेक के रूप में इसे सीएम को सौंपा गया.
रायपुर में रहने वाले शिवन्तिका और शिव ने सीएम को कोरोना संकट में मदद के लिए योगदान दिया है. शिवन्तिका ग्रेजुएशन के थर्ड ईयर की स्टूडेंट है और शिव 12वीं का छात्र है. दोनों बच्चों ने मुख्यमंत्री बघेल को बताया कि ये राशि उन्होंने अपनी पॉकेटमनी से बचत कर जमा की है, जिसे कोरोना महामारी की विपदा में जरूरतमंदों की सहायता के लिए दान करने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री भूपेश ने दोनों बच्चों के इस सेवाकार्य और संवेदनशीलता की भावना की सराहना की. इस अवसर पर बच्चों के पिता भवानी सिंह भी उपस्थित थे.