छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: शिवन्तिका और शिव ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया योगदान - मुख्यमंत्री सहायता कोष छत्तीसगढ़

राजधानी रायपुर में शिवन्तिका और शिव दो भाई-बहनों ने मिलकर अपनी पॉकेटमनी से पैसे बचकर जमा किए हैं, जिसे उन्होंने चेक के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपा है. दोनों ने एक लाख रुपये का योगदान दिया है. वहीं दोनों की इस पहल को सीएम ने सराहा है.

donation in cm help fund
मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान किए एक लाख रुपये

By

Published : May 26, 2020, 9:38 PM IST

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास कार्यालय में सोमवार को राजधानी रायपुर के दो स्टूडेंट्स ने सीएम से सौजन्य मुलाकात की. दोनों स्टूडेंट्स ने अपने जेब खर्च से जमा किए एक लाख रुपए को मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने के लिए दिया. चेक के रूप में इसे सीएम को सौंपा गया.

रायपुर में रहने वाले शिवन्तिका और शिव ने सीएम को कोरोना संकट में मदद के लिए योगदान दिया है. शिवन्तिका ग्रेजुएशन के थर्ड ईयर की स्टूडेंट है और शिव 12वीं का छात्र है. दोनों बच्चों ने मुख्यमंत्री बघेल को बताया कि ये राशि उन्होंने अपनी पॉकेटमनी से बचत कर जमा की है, जिसे कोरोना महामारी की विपदा में जरूरतमंदों की सहायता के लिए दान करने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री भूपेश ने दोनों बच्चों के इस सेवाकार्य और संवेदनशीलता की भावना की सराहना की. इस अवसर पर बच्चों के पिता भवानी सिंह भी उपस्थित थे.

पढ़ें- छत्तीसगढ़: 14 नए कोरोना मरीज, राजनांदगांव से 12, बेमेतरा से 2 और पॉजिटिव

बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 360 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 79 लोगों को ठीक किया जा चुका है. वहीं प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 281 हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड अस्पतालों में जारी है. अभी तक छत्तीसगढ़ में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए ज्यादातर मरीज दूसरे राज्यों से आए मजदूर हैं. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर चिंता जाहिर की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details