छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विदेश से लौटी बेटी के साथ सेल्फ क्वॉरेंटाइन में शिव डहरिया, CM बघेल ने किया समर्थन - सेल्फ क्वारंटाइन

छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया ने खुद को और अपनी बेटी को सेल्फ क्वॉरेंटाइन किया है. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है. डहरिया के इस फैसले का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी समर्थन किया है.

shiva-dahria-in-self-quarantine-with-daughter-returned-from-foreign
विदेश से लौटी बेटी के साथ सेल्फ क्वॉरेंटाइन में शिव डहरिया

By

Published : Mar 21, 2020, 10:04 AM IST

रायपुर:प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कोरोना वायरस को लेकर जारी गाइडलाइन के तहत खुद को और अपनी बेटी को सेल्फ क्वॉरेंटाइन किया है. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है.

शिवकुमार डहरिया ने ट्वीट में लिखा है-

'मेरी बेटी आज ही लंदन से लौटी है, एयरपोर्ट में उसकी सभी प्रकार की जांच की गई थी, जो सामान्य पाया गया, लेकिन हमें विशेष सावधानी बरतनी है, इसलिए केंद्र एवं राज्य सरकार के सलाह/निर्देश अनुसार हमने 14 दिनों के लिए सेल्फ क्वारंटाइन करने का निर्णय लिया है.'

बता दें कि शिव डहरिया राज्यसभा सांसद केटीएस तुलसी का सर्टिफिकेट देने के लिए दिल्ली गए थे. साथ ही दिल्ली में उनकी बेटी के विदेश से लौटने के बाद वे उसके साथ रायपुर लौटे हैं.

मंत्री डहरिया के इस फैसले का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी समर्थन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details