रायपुर:छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर शिवसेना द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में प्रदेश भर से आए हजारों की संख्या में शिवसैनिक भगवा झंडा लेकर नाचते और जय श्रीराम के नारे लगाते हुए नजर आए. हर साल रामनवमी के मौके पर शिवसेना द्वारा रायपुर शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली जाती है, लेकिन पिछले 2 सालों से कोरोना संक्रमण होने के कारण यह शोभायात्रा नहीं निकल पाई. लेकिन कोविड के मामले कम होने के बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई.
रायपुर में शिवसेना ने निकाली शोभा यात्रा यह भी पढ़ें:रायपुर का ये हनुमान मंदिर है सभी धर्मों का प्रतीक, हर धर्म के लोग टेकते हैं मत्था 35 सालों से निकाली जा रही शोभायात्रा:शिवसेना के प्रदेश प्रमुख धनंजय परिहार ने बताया कि रामनवमी के मौके पर शिवसेना का जुलूस पिछले 35 सालों से निकाला जा रहा है और यह जुलूस प्रदेश भर में चर्चित हुआ करता था. उस दौरान सिर्फ शिवसेना द्वारा रामनवमी के मौके पर यह शोभा यात्रा निकाला करता था. शुरुआती 2 सालों में बड़ी दिक्कतें आई और इसकी अनुमति नहीं मिलती थी. इसके बावजूद भी शिव सैनिकों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली जाती थी, लेकिन उसके बाद से लगातार हमें अनुमति मिलने लगी और आज यह शोभायात्रा पूरे प्रदेश भर में चर्चित शोभायात्रा में से एक है. इसमें शामिल होने प्रदेश भर के शिवसैनिक शामिल हुए.
इन मार्गों से निकाली गई शोभायात्रा:शोभायात्रा में भगवान राम और लक्ष्मण की कई झांकियां मौजूद रही. साथी डीजे धुमाल में धुन और जय श्री राम के नारों से यह शोभायात्रा फूल चौक नवीन मार्केट से निकली गई जो जय स्तंभ चौक ,मालवीय रोड, सदर बाजार ,कंकालीपाड़ा, बढ़ाई परा और एमजी रोड से होते हुए फूल चौक पहुंची, जहां मंच से शिवसेना के पदाधिकारियों ने अपने कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई भी किया.
प्रदेश में शिवसेना का 3.50 फीसद वोट:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान शिवसेना पार्टी का 3.50 प्रतिशत वोट मिले है. शिवसेना के प्रदेश प्रमुख धनंजय परिहार ने बताया कि हम आगामी दिनों में एक ट्रेनिंग कैंप रखने वाले हैं. जिसमें हमें किन-किन मुद्दों को लेकर कार्य करना है उसकी चर्चा की जाएगी और साथ में मुद्दे तय करेंगे. उसमें कार्य किया जाएगा और हमें उम्मीद है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका रिजल्ट हमें अच्छा मिलेगा.