रायपुर:जिले में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं और देवताओं की पटाखों वाली बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर शिवसेना ने कलेक्टर और SSP को ज्ञापन सौंपा है. शिवसेना का कहना है कि दिवाली के समय हिंदू देवी-देवताओं की फोटो वाले पटाखों की बिक्री होती है. इससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है. शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस पर प्रतिबंध लगाना चाहिए.
इसके अलावा शिवसेना ने राजधानी में बढ़ती चाकूबाजी की घटना पर रोक लगाने के लिए SSP को भी ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन साइट्स के माध्यम से चाकू और अन्य धारदार हथियार की सप्लाई होती है. ऐसी ऑनलाइन साइट्स पर प्रतिबंध लगाया जाए, जिससे अपराध में कमी आ सके.
देवी-देवताओं के फोटो वाली पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग
राजधानी के कलेक्ट्रेट कार्यालय में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने रायपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. उनका कहना है कि दिवाली में हिंदू देवी देवताओं की फोटो वाली पटाखों की बिक्री पर रोक लगाई जाए. शिवसेना हर साल दिवाली के समय कलेक्टर को ऐसे पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग करती आ रही है, लेकिन अब तक इस पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पाई है. जिसका विरोध पार्टी ने किया है.
पढ़ें:अपर कलेक्टर पत्नी विवाद मामले में मुख्य सचिव तक पहुंची शिकायत, सामान्य प्रशासन विभाग कर सकता है कार्रवाई
कई ऑनलाइन साइट्स पर प्रतिबंध लगाने की मांग
शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने रायपुर एसएसपी को भी राजधानी में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है. शिवसेना का कहना है कि शहर में जिस तरह से चाकूबाजी की घटना बढ़ी है, उस पर रोक लगाई जाए. शिवसेना ने बताया कि कई ऑनलाइन साइट के माध्यम से वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को आसानी से चाकू और अन्य हथियार मिल जाते है. इस तरह की ऑनलाइन साइट पर भी प्रतिबंध लगाना चाहिए.