छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'अजीत जोगी न सतनामी हैं न आदिवासी, अपनी जाति के बारे में खुद बताएं' - ajit jogi caste case

नगरीय निकाय मंत्री शिवकुमार डहरिया ने अजीत जोगी की जाति पर बड़ा बयान दिया है.

नगरीय निकाय मंत्री शिवकुमार डहरिया

By

Published : Sep 6, 2019, 5:44 PM IST

Updated : Sep 6, 2019, 7:25 PM IST

रायपुर :पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के जाति मामले में नगरीय निकाय मंत्री शिवकुमार डहरिया ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, अजीत जोगी न तो सतनामी हैं और न ही आदिवासी. वो किस जाति के हैं, इस बारे में वो ही बता सकते हैं.

शिवकुमार डहरिया ने अजीत जोगी की जाति पर बड़ा बयान

जब मंत्री से पूछा गया कि आप की पार्टी ने ही आदिवासी के नाम पर जोगी को प्रदेश का पहला मुख्यमंत्री बनाया था और अब उनकी जाति के मामले को लेकर कार्रवाई कर रही है तो क्या दिल्ली के लोग इस मामले में भ्रमित हैं. जवाब में मंत्री ने कहा कि, 'दिल्ली के लोग भ्रमित नहीं थे इसलिए आज यह कार्रवाई हो रही है'.

पढ़ें : पीएम के साथ चंद्रयान-2 की LIVE लैंडिंग देखेंगी महासमुंद की श्रीजल, ये सवाल पूछने की तमन्ना

  • बता दें कि जब छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण हुआ था, उस दौरान आदिवासी होने के चलते ही अजीत जोगी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया था, लेकिन इस पर जांच चल रही है.
  • अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी धोखाधड़ी के मामले में जेल में हैं.
  • जाति को लेकर बनी छानबीन समिति ने अजीत जोगी को आदिवासी मानने से इनकार कर दिया है.
  • भाजपा ने इसे लेकर कांग्रेस सरकार पर सवाल भी खड़े किए हैं क्योंकि उस दौरान अजीत जोगी कांग्रेस के बड़े नेता थे.
Last Updated : Sep 6, 2019, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details