रायपुर :टीवी जगत की मशहूर अदाकारा शिल्पा शिंदे रायपुर के एक निजी होटल में फैशन इंस्टा का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्हें देखने के लिए काफी तादाद में शिल्पा के फैंस पहुंचे थे.
इस बात पर शिल्पा शिंदे ने कहा - रायपुर वाले सही पकड़े हैं - शिल्पा शिंदे पहुंची रायपुर
शिल्पा शिंदे रायपुर पहुंची. इस दौरान उन्होंने फैशन इंस्टा का शुभारंभ किया.
दरअसल, शिल्पा शिंदे 'भाभी जी घर पर हैं' और 'बिग बॉस' में जाने के बाद उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई. बता दें कि शिल्पा इससे पहले भी रायपुर आ चुकी हैं, लेकिन उनके फैंस हर बार उन्हें देखने के लिए उतने ही उत्सुक रहते हैं.
मीडिया से चर्चा के दौरान शिल्पा ने कहा कि वह हमेशा इंडियन कल्चर को ही पसंद करती हैं और यही वजह है कि वे हमेशा सार्वजनिक आयोजनों में भारतीय पारंपरिक वेशभूषा में ही जाना पसंद करती हैं. बिग बॉस के तजुर्बे को शेयर करते हुए कहा कि बिग बॉस में उन्हें बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने काफी सपोर्ट किया था.