रायपुर: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2008 बैच की अधिकारी शिखा राजपूत तिवारी को नवगठित जिला गौरला-पेन्ड्रा-मरवाही का कलेक्टर पदस्थ किया गया है. पदस्थापना का आदेश सोमवार मंत्रालय महानदी भवन में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी किया गया है.
शिखा राजपूत तिवारी को बनाया गया नवगठित पेंड्रा-मरवाही का कलेक्टर - छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर
मंत्रालय महानदी भवन में सामान्य प्रशासन विभाग ने शिखा राजपूत तिवारी को नवगठित जिला गौरला-पेन्ड्रा-मरवाही के कलेक्टर के तौर पर पदस्थ किया है.
शिखा राजपूत तिवारी
बता दें कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के रूप में छत्तीसगढ़ को 28वां जिला मिल गया है. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में 2 विधानसभा सीटें हैं, मरवाही और कोटा. छत्तीसगढ़ के गठन के बाद से ही ये दोनों सीटें कांग्रेस के पास रहीं और जोगी परिवार का दबदबा रहा है.