रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच शहला निगार को स्वास्थ्य विभाग का नया सचिव बनाया गया है. शहला निगार अभी महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ-साथ समाज कल्याण, आयुक्त निशक्तजन, अध्यक्ष पेंशन निराकरण समिति का एडिश्नल चार्ज देख रही थी. राज्य सरकार ने शहला निगार को सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के साथ-साथ चिकित्सा शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी भी दी है.
लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन लगाया जा सकता है. हालांकि कुछ जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव केस 20 हजार के पार हैं. सबसे ज्यादा रायपुर और दुर्ग जिला संक्रमित है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने संकेत दिए हैं कि हालात लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग में पहले से ही ACS रेणु पिल्लै भी पोस्टेड हैं. अब विभाग में दो सचिव हो गए हैं.