रायपुरःराजधानी में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस एक नए दस्ता की शुरुआत करने जा रही है. ये दस्ता 10 मिनट के भीतर पीड़ित महिलाओं तक पहुंच उनकी समस्याओं का निदान करेगी. इसके लिए महिलाएं छेड़छाड़ जैसी शिकायतें सीधे कंट्रोल रूम में दर्ज करा सकती हैं. पुलिस के मुताबिक इस दस्ते को किसी भी स्थान पर पहुंचने के लिए 10 मिनट का टास्क दिया जाएगा. इस शी-स्क्वॉड में प्रभारी से लेकर सिपाही तक की पूरी टीम महिला पुलिसकर्मियों की रहेगी. एसएसपी को सूचना देने के बाद इस दस्ते को कहीं भी छापेमारी के लिए स्वतंत्र रखा जाएगा.
महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस शुरू करेगी शी स्क्वाड टीम महिलाओं से संबंधित घरेलू हिंसा के प्रकरण बढ़ेपुलिस ने बताया कि महिला संबंधित शिकायतें बढ़ती जा रही है. खासतौर पर लॉकडाउन के समय घरेलू हिंसा की शिकायतें भी बढ़ी हैं. ऐसी शिकायतों पर कार्रवाई के लिए ही शी-स्क्वॉड बनाया जा रहा है. महिलाओं और काउंसलिंग आदि से संबंधित कई तरह के काम हैं. जहां पर रोजाना दहेज प्रताड़ना से लेकर पारिवारिक विवाद के मामले आते रहते हैं.
पढ़ें-सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार को छत्तीसगढ़ की महिलाओं की ये बातें सुननी चाहिए
पुलिस देगी हेल्पलाइन नंबर और व्हाट्सएप नंबर
पुलिस इसके लिए अलग से हेल्पलाइन नंबर और व्हाट्सएप नंबर जारी करेगी. सार्वजनिक स्थान पार्क सहित अन्य जगहों पर रोज जांच की जाएगी. जमावड़ा लगाकर बैठने वाले युवकों पर भी कार्रवाई होगी. साथ ही स्कूल कॉलेज खुलने पर वहां भी जांच किया जाएगा. शी-स्क्वॉड कॉलोनी और बस्तियों में जाकर महिलाओं को उनके अधिकारों से जुड़े कानूनों के संबंध में जागरूक करने के साथ ही उनकी समस्या का समाधान करेगा.