रायपुर:कोरोना खत्म होते ही पूरे देश में खेल प्रतियोगिताओं का दौर शुरू हो चुका है कहीं पर क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है तो कहीं पर टेनिस टूर्नामेंट खेला जा रहा है. छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी आज सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के शौर्य मानिक ने सफलता दर्ज कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है.
यह भी पढ़ें:महंगाई की मार: बढ़ती गर्मी में नींबू की कीमतों ने आम आदमी को निचोड़ा
ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के शौर्य मानिक और गुजरात के ध्रुव हीरापरा की जोड़ी ने सेमीफाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र के कैवल्य और कर्नाटक के धीरज को 2-6 , 7-5 , 10-8 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. फाइनल मुकाबले में शौर्य और ध्रुव की जोड़ी ने दिल्ली के अनुज मान और महाराष्ट्र के अनूप को 6-0, 6-1 से एकतरफा मात देकर टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की.
28 फरवरी से 4 मार्च तक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के यूनियन क्लब में भी गोंडवाना कप का आयोजन किया गया था. जिसमें वेस्ट बंगाल के इशक इकबाल और गुजरात के ध्रुव हीरापुरा के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला और टक्कर के इस मुकाबले में इशक इकबाल ने गुजरात के ध्रुव को हराकर मेंस सिंगल का खिताब अपने नाम किया था.