रायपुर:शारदीय नवरात्र के मौके पर पूरे देश में मां दुर्गा का पंडाल बनाया गया है. उन पंडालों में मां की आकर्षक मूर्ति सजाई गई है. इस बीच रायपुर में आजाद चौक में स्थित मां दुर्गा की प्रतिमा को हल्दी की गाठों से सजाया गया है. दुर्गा मां की प्रतिमा को ढाई सौ किलो हल्दी से सजाया गया है. इस भव्य मूर्ति के निर्माण में लगभग लाख रुपए तक का खर्च किया गया है.
माता के दर्शन को पहुंचती है मधुमक्खियां:दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य से ईटीवी भारत ने बातचीत की. बातचीत के दौरान समिति के सदस्य ने बताया कि, "पिछले दो दिनों से जब भी माता रानी की आरती की जाती है, उसके बाद मधुमक्खियां माता रानी के आसपास आकर चक्कर लगने लगती है. ऐसा प्रतीत होता है कि मानों भ्रामरी देवरी माता के पास पहुंच रही हो. कहा जाता है कि हल्दी, धूप अगरबत्ती का इस्तेमाल जहां होता है, वहां पर मधुमक्खी अपना डेरा नहीं डालती हैं. यहां मधुमक्खियों का आना आश्चर्यजनक है."