छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: इस बार की होली में पेंट, कीचड़ और वार्निश लगाया तो खैर नहीं

राजधानी में होली के मद्देनजर जिला स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इसमें जिले के एडिशनल कलेक्टर और एडिशनल एसपी समेत शहर के गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया.

शांति समिति की बैठक

By

Published : Mar 20, 2019, 2:46 PM IST

रायपुर: राजधानी में होली के मद्देनजर जिला स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इसमें जिले के एडिशनल कलेक्टर और एडिशनल एसपी समेत शहर के गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया. शांति समिति की इस बैठक का आयोजन पुलिस कंट्रोल रूम में किया गया था.

वीडियो


इसमें 21 मार्च को होली त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने पर विस्तार से चर्चा की गई. पुलिस और प्रशासन ने मिलकर होली को शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाने पर चर्चा की.

शांति समिति की इस जिला स्तरीय बैठक में कई एजेंडे पर चर्चा की गई. परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग धीमी स्वर में रात्रि 10 बजे तक ही किया जा सकेगा.

  • मुखोटे लगाए जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.
  • जबरदस्ती चंदा वसूलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
  • पुलिस द्वारा फिक्स प्वॉइंट बढ़ाया जाएगा.
  • बाइक पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जाएगी.
  • सार्वजनिक स्थानों पर विद्युत व्यवस्था साफ सफाई नगर निगम रायपुर द्वारा किया जाएगा.
  • 20 मार्च से 22 मार्च तक पानी की विशेष व्यवस्था नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा की जाएगी.
  • होलिका दहन के बाद रेत डलवाने का काम किया जाएगा.
  • होलिका दहन सड़क के किनारे किया जाए.
  • होली के अवसर पर स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव डालने वाले रंगों का प्रयोग वर्जित होगा.
  • शराब दुकानें शासन के नीति के अनुसार होली के दौरान बंद रहेंगी.

नगर सेना द्वारा होली त्यौहार को देखते हुए फायर ब्रिगेड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. साथ ही बड़े तालाबों में गोताखोर की व्यवस्था की जाएगी. होली गुलाल और रंग से खेली जाएगी. पेंट कीचड़ वार्निश और ऐसे तत्वों का उपयोग नहीं किया जाए इसके लिए खास निर्देश दिए गए हैं.

होली के दौरान किसी के ऊपर जबरदस्ती रंग नहीं डाला जाएगा. पेट्रोल पंप और गैस गोदाम के पास होलिका दहन नहीं किया जाएगा. धार्मिक स्थान पर आने-जाने वाले लोगों पर रंग गुलाल नहीं डाला जाएगा. इसके साथ ही होली के दिन हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details