रायपुर: शनिदेव की शुभ दृष्टि किसी पर पड़े, तो रंक भी राजा बन जाता है और यदि अशुभ दृष्टि पड़ा, तो सब अच्छा चलता हुआ बर्बाद हो जाता है. 17 जनवरी को शनिदेव कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं. ऐसे में कुछ राशियों के अच्छे दिन आने वाले हैं, तो कुछ राशियों के जातकों को कई छोटी बड़ी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है. अशुभ प्रभाव पड़ने वाली राशि के जातकों को शनिदेव को प्रसन्न करने के लिये क्या और किस तरह के उपाय करने होंगे. आइये जानते हैं...
शनि देव की कृपा दृष्टि पाने के लिए करें ये उपाय:शनि देव को न्याय का देवता माना जाता है. इसलिए जो लोग अच्छे कर्म करते हैं, उन्हें इस महादशा के समय में लाभ मिलेगा. लेकिन बुरे कर्म आपको शनि के कोप का भागी बना देगी. शनि की दशा प्रतापी राजा को भी रंक बना देती है. इसलिए सभी ग्रहों में शनि को ही क्रूर ग्रह माना जाता है. शनि को प्रसन्न करने के लिए आपको ज्योतिष शास्त्रों में बताए गए इन उपायों का पालन करना चाहिए.
हनुमानजी की भक्ति हरेगा शनि का कुप्रभाव:शनि के कुप्रभाव से बचने के लिए कई प्रकार के उपाय बताए गए हैं. जातक शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करें और हनुमानजी की पूजा करें. साथ ही हनुमानजी को लाल पुष्पों की माला चढ़ाएं. शनिवार को शनि मंदिर में सरसों का तेल चढ़ाना चाहिए. प्रत्येक शनिवार तथा रविवार को किसी गरीब भिखारी को भोजन कराने का प्रयास करें. श्वान (Dog) को भोजन से पहले रोटी खिलाना चाहिए.
यह भी पढ़ें:17 जनवरी को शनि करेंगे कुंभ राशि में प्रवेश, राशियों पर कैसा रहेगा प्रभाव, आइए जानते हैं
प्रत्येक ढाई वर्ष में शनि करते है राशि परिवर्तन:ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना जाता है कि शनि सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह है. इसलिए शनि ग्रह को राशि बदलने में करने में करीब ढाई साल लग जाते हैं. हिंदू धर्म में शनि देव को न्याय और फल दाता के रूप में पूजा जाता है. ऐसी माना जाता है कि किसी व्यक्ति की राशि में शनि की स्थिति खराब हो जाए, तो उन्हें कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है.