रायपुर: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शनि ग्रह 15 मार्च की सुबह 11:40 में शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश कर रहे हैं. शनि के शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करते ही राशियों पर इसका कैसा रहेगा प्रभाव आइए जानते हैं, ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी से. ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी ने बताया कि "15 मार्च को शनि का गोचर शतभिषा नक्षत्र में हो रहा शतभिषा नक्षत्र राहु का नक्षत्र माना जाता है. राहु के नक्षत्र में शनि गोचर हो रहे हैं, और शनि कुंभ राशि में है." मेष राशि वाले जातकों के लिए राहु 11 वे स्थान पर है. शनि 11 वे स्थान पर अच्छा फल देते हैं. वृषभ और मिथुन राशि वाले जातक इस राशि वाले जातकों के लिए लाभ की स्थिति हो सकती हैं.
- कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों के लिए थोड़ी तकलीफ हो सकती हैं. आठवें स्थान पर शनि होंगे.
- सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातकों पर शनि सातवें स्थान पर होंगे. लाइफ पार्टनर के सेहत पर थोड़ा विपरीत प्रभाव देखने को मिल सकता है.
- कन्या राशि: कन्या राशि वाले जातकों के लिए सनी छठवें स्थान पर होंगे ऋण और कष्टों से संबंधित निवृत्ति होगी, लेकिन कन्या राशि वाले जातकों को थोड़ी सावधानी बरतनी होगी.
- तुला राशि:तुला राशि में शनि पांचवें स्थान पर होंगे. संतान को लेकर थोड़ी चिंता दे सकता है. तुला राशि वाले के लिए थोड़ी चिंता का विषय है. पंचम स्थान पर राहु के होने के कारण तुला राशि वालों के लिए यह मिश्रित फल देने वाला होगा.
- वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि में चौथे स्थान पर शनि होने के कारण पारिवारिक कलह और क्लेश दे सकता है. इसके साथ ही बड़ों की सेहत को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती हैं.
- धनु राशि: धनु राशि वाले जातकों के लिए शनि तीसरे स्थान पर होंगे मानसिक तनाव के साथ ही पारिवारिक चिंता हो सकती है. बच्चों को भी थोड़ी परेशानी हो सकती है. ऐसे में सावधानी बरतनी होगी.
- कर्क, कन्या, वृश्चिक और धनु राशि: कर्क, कन्या वृश्चिक और धनु राशि वाले जातकों को अच्छे और बुरे बुरे दोनों तरह के परिणाम दिखाई पड़ेंगे. मन पर इसका बुरा असर पड़ेगा. लेकिन आर्थिक तौर पर अच्छा अवसर दे सकते हैं.
- मकर राशि: मकर राशि वाले जातकों के लिए दूसरे स्थान पर राहु और आठवें स्थान पर शनि के होने से मकर राशि वाले जातकों को बहुत ज्यादा लाभ की संभावना बनती है. कुंभ राशि वाले जातकों के लग्न में राहु होने के कारण ऐसे में कुंभ राशि वाले जातको को सेहत को लेकर चिंता हो सकती है, और थोड़ा संघर्ष भी करना पड़ सकता है.
- मीन राशि: मीन राशि वाले जातक के बारे में बात की जाए तो शनि बारहवें स्थान पर कर्क, कन्या, मीन और वृश्चिक राशि वालों को ज्यादा सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है.