छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

समर्थन से साबित हो जाएगा कौन है किस की B टीम : कांग्रेस - cg news

कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि कौन किस की B टीम है, ये तो सभी को पता है. उन्होंने कहा कि धरमलाल कौशिक और अजीत जोगी की मीटिंग किसी से छुपी नहीं है.

शैलेश नितिन त्रिवेदी

By

Published : Jul 8, 2019, 5:12 PM IST

Updated : Jul 8, 2019, 6:44 PM IST

रायपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की ओर से अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी की जा रही है. इस खबर के आते ही आरोप- प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. जेसीसीजे ने कहा कि यदि भाजपा अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन नहीं करती है तो ये साफ हो जाएगा कि वो कांग्रेस की B टीम है. वहीं कांग्रेस ने भी इस पर पलटवार करते हुए कहा है कि, 'यदि भाजपा जेसीसीजे को समर्थन करती है तो ये साफ हो जाएगा कि वो जनता कांग्रेस की B टीम है'.

शैलेश नितिन त्रिवेदी का बयान

कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि, 'जोगी तो पहले से ही भाजपा की बी टीम थे, जो बात अब खुलकर सामने आ गई है. उन्होंने कहा कि अजीत जोगी की ओर से लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बीजेपी से समर्थन मांगना यह साबित करता है कि अजीत जोगी भाजपा की बी टीम है'.

'कौशिक और अजीत जोगी की बैठके किसी से छिपी नहीं'
इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'बिलासपुर में धरमलाल कौशिक और अजीत जोगी की बैठके किसी से छिपी नहीं है. वहीं छत्तीसगढ़ की जनता सच जानती है किस तरह धर्मलाल कौशिक अजीत जोगी से मिलकर साजिश कर रहे हैं. वहीं भाजपा की ओर से अब तक साफ नहीं हुआ है वह किसका समर्थन कर रही है और किस का नहीं'.

क्या है पूरा मामला
बता दें कि शनिवार को अजीत जोगी ने ऐलान किया है कि विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस सरकार के खिलाफ सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है. इसके लिए उन्हें 90 में से 10% विधायक या ने 9 विधायकों के हस्ताक्षर चाहिए. इसके बाद ही वे अविश्वास प्रस्ताव सदन में ला सकते हैं. वर्तमान में उनके पास मात्र सात विधायक ही हैं, ऐसे में उन्होंने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए बीजेपी से सहयोग की मांग की है. इसके लिए अजीत जोगी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक से बात कर अविश्वास प्रस्ताव के लिए समर्थन मांगा है.

Last Updated : Jul 8, 2019, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details