छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रेमडेसिविर पर सियासत: अजय चंद्राकर के ट्वीट पर शैलेष नितिन ने किया पलटवार - शैलेष नितिन त्रिवेदी

रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने चंद्राकर को तंज कसते हुए निशाना साधा है.

shailesh nitin trivedi hit back at ajay chandrakar
अजय चंद्राकर पर शैलेष का पलटवार

By

Published : Apr 23, 2021, 10:05 PM IST

रायपुर: पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि जहां एक ओर राज्य सरकार कोरोना संकट से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, जरूरी संसाधन मुहैया करा रही है, वहीं दूसरी ओर भाजपा इसमें भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है.

अजय चंद्राकर के ट्वीट पर कांग्रेस ने साधा निशाना

शैलेष नितिन ने कहा कि गुजरात भाजपा अध्यक्ष के पास 5 हजार डोज रेमडेसिविर पकड़ाई थी. कार्गो से बाहर भेजे जा रहे रेमडेसिवीर इंजेक्शन को छुड़ाने के लिए महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस थाने तक पहुंच गए थे. इसका जवाब भाजपा को देना चाहिए.

गुजरात से यहां मंगवाएं रेमडेसिविर इंजेक्शन: शैलेश

शैलेष नितिन ने कहा कि अजय चंद्राकर यदि इन्ही दोनों लॉट को छत्तीसगढ़ बुलवा दें, तो सबको राहत मिलेगी. इस दौरान शैलेश ने अजय चंद्राकर को इस महामारी में राजनीति न करने की भी नसीहत दी.

कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने विधायक निधि से दी 20 लाख की सहायता राशि

अजय चंद्राकर का ट्वीट

पूर्व मंत्री और कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी मुझे आप पर संदेह नहीं है.अब तक आपके विभाग ने कितने रेमडेसिविर किस दर से खरीदे हैं, उसे सार्वजनिक कीजिए. कांग्रेस के लिए क्या आपदा भी अवसर है ? असम चुनाव से कुछ कनेक्शन है क्या ?'

पहले भी लगाए थे आरोप

इसके पहले भी अजय चंद्राकर ने कहा था कि स्वास्थ्य मंत्री से ऐसी अपेक्षा नहीं है. लेकिन ये किनके इशारों पर हो रहा है इसकी सत्यता की जांच जरूरी है. चंद्राकर ने इंजेक्शन की खरीदी में 7 करोड़ से ज्यादा की राशि के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details