रायपुर: निशक्तजनों के 1000 करोड़ घोटाला मामले को लेकर एक बार फिर पक्ष-विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं. जहां एक ओर इस मामले को लेकर भाजपा ने CBI जांच की मांग की है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने इस मांग पर पलटवार करते हुए पूर्व की भाजपा सरकार पर प्रदेश में CBI के प्रवेश पर रोक लगाए जाने की जानकारी दी.
दरअसल, कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में बुधवार को एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गई, जहां मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि 'रमन सिंह अपने ही भ्रष्टाचार की CBI जांच करवाने के लिए इतने आतुर क्यों हैं. रमन सिंह ने ही प्रदेश में साल 2012 में CBI के प्रवेश पर रोक लगाई थी और अब खुद इस पूरे मामले की CBI जांच की मांग कर रहे हैं'.