छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया प्रभारी शैलेष नितिन त्रिवेदी ने मोदी सरकार से 5 साल के कामों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि साल 2014 में मोदी सरकार ने कहा था कि साल 2019 में हम अपने 5 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. रिपोर्ट कार्ड पेश करना तो दूर मोदी खुद 5 सालों तक मीडिया से बचते रहे. शैलेष ने मोदी सरकार पर पिछले 5 सालों में विफल होने का आरोप भी लगाया.
'सीएम भूपेश की तरह अपने पांच साल के कार्यों का रिपोर्ट कार्ड पेश करे मोदी सरकार' - shailesh nitin trivedi
शैलेष नितिन त्रिवेदी ने मोदी सरकार से 5 साल के कामों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करने की मांग की है. साथ ही मोदी सरकार पर पिछले 5 सालों में विफल होने का आरोप भी लगाया
शैलेष ने मोदी सरकार से 5 साल के कामों का रिपोर्ट कार्ड मांगा
त्रिवेदी ने कहा कि सत्ता में आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड पेश करने की बात कही थी. अब लोकसभा चुनाव का बिगुल भी बज चुका है, लेकिन मोदी सरकार ने अपने कामकाज का रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं किया है, जिसे लेकर त्रिवेदी ने केंद्र सरकार को घेरा है.