रायपुर: भाटागांव में जर्जर पानी टंकी को विस्फोट करके ढहाया गया. टंकी लगभग 17 से 18 साल पुरानी थी और पूरी तरह से जर्जर हो चुकी थी. प्रशासन ने इस टंकी को विस्फोटक के माध्यम से गिराने का फैसला लिया था. बुधवार सुबह से ही भारी पुलिस बल मौके पर तैनात थी. साथ ही आसपास के घरों को पुलिस ने खाली करवा दिया था. एक्सपर्ट चार्टर्ड इंजीनियर बी एस ग्रेवाल के मार्गदर्शन में विस्फोट कर टंकी को ढहाया गया.
बता दें, 6 जून को भाटागांव के इस जर्जर टंकी को तोड़ते वक्त हादसा हो गया था. टंकी तोड़ने के लिए तीन मजदूरों को काम पर लगाया गया था. इस दौरान टंकी का ऊपरी हिस्सा गिरने से तीन मजदूर दब गए थे. दो मजदूरों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली लेकिन एक टंकी में ही फंस गया जिसके चलते उसकी मौत हो गई. श्रमिक का नाम संतोष साहू था. वहीं हादसे के बाद महापौर एजाज ढेबर ने मृतक के परिजनों को एक लाख रुपए मुआवजा देने का एलान किया था.
पढ़ें-रायपुर : पानी की जर्जर टंकी तोड़ते वक्त हादसा, मजदूर की मौत