रायपुर: स्मार्ट सिटी एडवाइजरी कमेटी की बैठक सोमवार को स्मार्ट सिटी ऑफिस के सभागार कक्ष में रखी गई थी, जिसमें रायपुर शहर के सभी विधायक और सांसद शामिल हुए. इसके अलावा नगर निगम के पदाधिकारी और एसपी, कलेक्टर, कमिश्नर सहित शहर के कई लोग शामिल हुए. रायपुर शहर को बेहतर बनाने और सुव्यवस्थित बनाने के लिए बैठक आयोजित की गई थी.
रायपुर स्मार्ट सिटी एडवाइजरी कमेटी की अध्यक्षता कर रहे सांसद सुनील सोनी ने बताया पिछली दो बैठकों के बाद अब इस बैठक में प्रगति हुई है और आने वाले दिनों में यह बैठक लगातार होती रहेगी. सांसद सुनील सोनी ने बताया कि शहर को बेहतर बनाने के लिए इस बार बहुत अच्छे सुझाव आए हैं, जिनमें बी एस यू पी, नालों ,वेंडर निर्माण, पार्किंग सुविधाएं और बाजारों के संबंध में आए सुझाव शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इन सभी सुझावों को सम्मिलित कर इस शहर को स्मार्ट बनाने का निर्णय लिया गया है.
पढ़ें:इस साल मां महामाया के दर्शन की अनुमति नहीं, कलेक्टर और मंदिर ट्रस्ट ने लिया फैसला