छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर नगर निगम: सातवें निर्दलीय ने कांग्रेस को दिया समर्थन, CM की पसंद का होगा नया मेयर - रायपुर का महापौर

निर्दलीय अमर बंसल ने भी कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. आज रायपुर नगर निगम के लिए महापौर का चुनाव होना है.

रायपुर नगर निगम
रायपुर नगर निगम

By

Published : Jan 6, 2020, 10:45 AM IST

Updated : Jan 6, 2020, 11:06 AM IST

रायपुर: राजधानी में भले कांग्रेस नगर निगम महापौर के नाम पर सहमति न बना पा रही हो लेकिन पार्टी को सातवें निर्दलीय का भी समर्थन मिल गया है. 6 निर्दलीय पार्षदों ने शनिवार को ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करते कांग्रेस को बिना शर्त समर्थन देने की बात कही थी.

सातवें निर्दलीय ने कांग्रेस को दिया समर्थन

निर्दलीय अमर बंसल ने भी कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. आज रायपुर नगर निगम के लिए महापौर का चुनाव होना है. 70 वार्ड के पार्षद एक साथ सुबह 10:30 बजे शपथ लेंगे, जिसके 3 घंटे बाद मेयर और सभापति चुने जाएंगे. बताया जा रहा है कि एक निजी होटल से सभी निर्दलीय पार्षद नगर निगम आएंगे.

कांग्रेस अभी तक नहीं तय कर पाई नाम
इधर नया महापौर चुनने में कुछ ही घंटे हैं, उधर कांग्रेस अब तक नए मेयर का नाम तय नहीं कर पाई है. जानकारी के मुताबिक राजधानी के तीनों विधायक सत्यनारायण शर्मा, विकास उपाध्याय और कुलदीप जुनेजा किसी एक नाम पर सहमत नहीं हो पाए हैं. तीनों विधायकों द्वारा अलग-अलग नाम बताने पर अंतिम मुहर सीएम की पसंद पर लगेगी.

ये 4 नाम रेस में
तीनों विधायकों के अलग-अलग नाम बताने पर पर्यवेक्षक के लिए मुसीबत खड़ी हो गई. इसी बीच विधायक कुलदीप जुनेजा अचानक शादी में शामिल होने के लिए जयपुर रवाना हो गए हैं. पर्यवेक्षक बैजनाथ चंद्राकर ने आला नेता का वीटो पावर प्रयोग करने का मन बना लिया है. हालांकि प्रमोद दुबे, एजाज ढेबर ,श्रीकुमार मेनन और ज्ञानेश शर्मा का नाम महापौर की रेस में चल रहा है.

Last Updated : Jan 6, 2020, 11:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details