छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में लॉकडाउन का 7वां दिन, जारी है कोरोना का कोहराम - रायपुर में लॉकडाउन का सातवां दिन

रायपुर में गुरुवार को लॉकडाउन का 7वां दिन है. 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से 19 अप्रैल के सुबह 6 बजे तक जिले में टोटल लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के बावजूज कोरोना मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. वहीं कोरोना से मौतों का आंकड़ भी लगातार बढ़ रहा है.

seventh day of lockdown in Raipur
रायपुर में लॉकडाउन का 7वां दिन

By

Published : Apr 15, 2021, 4:30 PM IST

Updated : Apr 15, 2021, 6:30 PM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर में गुरुवार को लॉकडाउन का 7वां दिन है. 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से 19 अप्रैल के सुबह 6 बजे तक जिले में टोटल लॉकडाउन किया गया है. रायपुर जिले में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लॉकडाउन के बावजूद भी रायपुर जिले में संक्रमित मरीजों आकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना से मौतों का आंकड़ भी लगातार बढ़ रहा है.राज्य में सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या रायपुर जिले में ही है. जिले में कुल 28947 एक्टिव केस है. जिले में अब तक 1366 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है.

रायपुर में लॉकडाउन का 7वां दिन

रायपुर जिले की जनसंख्या लगभग 25 लाख है. इसके मुकाबले अस्पतालों में बेड की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. वहीं ऑक्सीजन वाले बेड की भी संख्या कम है. अस्पतालों में वेंटिलेटर की भी कमी है.

रायपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए टूट पड़े कोरोना मरीजों के परिजन

  • वर्तमान में पूरे जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
  • लॉकडाउन के दौरान इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी.
  • जिले में लॉकडाउन के दौरान सभी व्यवसायिक गतिविधियां बंद रहेंगी.
  • इमरजेंसी सेवाओं में मेडिकल सेवाएं, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन में दूध पार्लर खुले रहेंगे.
  • हॉकर द्वारा समाचार पत्रों का वितरण सुबह 6 बजे से 8 बजे तक और शाम 5 बजे से 6:30 बजे तक किया जा सकेगा.
  • एलपीजी गैस सिलेंडर की एजेंसी टेलिफोनिक या ऑनलाइन आर्डर लेंगे.
  • ग्राहकों को सिलेंडर की घर पहुंच सेवा उपलब्ध कराई जाएगी.इमरजेंसी सेवाओं में लगे लोगों के लिए पेट्रोल पंप खुले रहेंगे.

जिले में दवाओं की स्थिति

जिले में दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था है. कोविड-19 टीकाकरण के लिए भी वैक्सीन की उपलब्धता है. वहीं रेमडेसिविर इंजेक्शन में कमी देखी गई है. लोग लाइन में लगकर दवाई खरीदने को मजबूर है. समय पर यह दवाई नहीं मिल रही है. रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर कलाबाजरी भी हो रही है. सरकार ने कालाबाजारी रोकने के लिए अंबेडकर अस्पताल के रेडक्रॉस दवा दुकान को रेमडेसिविर बेचने के लिए अधिकृत किया है.

श्मशान घाट के हालात

रायपुर जिले में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना मरीजों की मौत के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. अंतिम संस्कार के लिए शव वाहन की कमी को देखते हुए नगर निगम दो ट्रकों को शव वाहन बनाया है. जिसमें एक साथ कई डेड बॉडी अंतिम संस्कार के लिए ले जाई जा रही है.

Last Updated : Apr 15, 2021, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details