रायपुर:राजधानी रायपुर में गुरुवार को लॉकडाउन का 7वां दिन है. 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से 19 अप्रैल के सुबह 6 बजे तक जिले में टोटल लॉकडाउन किया गया है. रायपुर जिले में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लॉकडाउन के बावजूद भी रायपुर जिले में संक्रमित मरीजों आकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना से मौतों का आंकड़ भी लगातार बढ़ रहा है.राज्य में सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या रायपुर जिले में ही है. जिले में कुल 28947 एक्टिव केस है. जिले में अब तक 1366 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है.
रायपुर जिले की जनसंख्या लगभग 25 लाख है. इसके मुकाबले अस्पतालों में बेड की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. वहीं ऑक्सीजन वाले बेड की भी संख्या कम है. अस्पतालों में वेंटिलेटर की भी कमी है.
रायपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए टूट पड़े कोरोना मरीजों के परिजन
- वर्तमान में पूरे जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
- लॉकडाउन के दौरान इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी.
- जिले में लॉकडाउन के दौरान सभी व्यवसायिक गतिविधियां बंद रहेंगी.
- इमरजेंसी सेवाओं में मेडिकल सेवाएं, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन में दूध पार्लर खुले रहेंगे.
- हॉकर द्वारा समाचार पत्रों का वितरण सुबह 6 बजे से 8 बजे तक और शाम 5 बजे से 6:30 बजे तक किया जा सकेगा.
- एलपीजी गैस सिलेंडर की एजेंसी टेलिफोनिक या ऑनलाइन आर्डर लेंगे.
- ग्राहकों को सिलेंडर की घर पहुंच सेवा उपलब्ध कराई जाएगी.इमरजेंसी सेवाओं में लगे लोगों के लिए पेट्रोल पंप खुले रहेंगे.