छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन की 7 लाख 55 हजार डोज - कोरोना का टीका

रविवार को कोरोना वैक्सीन की 9वीं खेप रायपुर पहुंची. इस बार प्रदेश को 7 लाख 55 हजार कोरोना वैक्सीन की डोज मिली है. स्वास्थ्य विभाग प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान तेज करने में जुट गया है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना , Corona in Chhattisgarh
कोरोना वैक्सीन की 7 लाख से ज्यादा डोज पहुंची रायपुर

By

Published : Mar 28, 2021, 5:46 PM IST

Updated : Mar 28, 2021, 8:23 PM IST

रायपुरःछत्तीसगढ़ को कोरोना वैक्सीन की 9वीं खेप मिली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को इंडिगो विमान से कोरोना वैक्सीन की 7 लाख से ज्यादा डोज भेजी. पिछली खेप 24 मार्च को भेजी गई थी. जिसमें 44 बक्सों में 5 लाख 26 हजार वैक्सीन मिली थी. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए वैक्सीनेशन प्रक्रिया तेजी से छत्तीसगढ़ में जारी है.

कोरोना वैक्सीन की 7 लाख से ज्यादा डोज पहुंची रायपुर

1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगेगा टीका

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जारी गाइडलाइन के अनुसार अब 1 अपैल से 45 साल से अधिक आयु वाले लोगों को भी कोरोना का टीका लगया जाएगा. इसके लिए सभी जिलों में पर्याप्त मात्रा में कोरोना वैक्सीन की जरूरत पड़ेगी. जिसको ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग सभी जलों में कोरोना वैक्सीन उपल्बध कराने में जुटा हुआ है.

कोरोना विस्फोट: छत्तीसगढ़ के अस्पतालों में बढ़ाए जाएंगे बेड


प्रदेश के 1900 केंद्रों पर हो रहा टीकाकरण

प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के तहत करीब 1900 केंद्रों पर टीका लगाया जा रहा है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए प्रतिदिन प्रदेश में 1 लाख टीकाकरण का टारगेट रखा गया है. टीकाकरण अभियान के तहत प्रदेश में शनिवार को 1815 केंद्रों पर 1लाख 14 हजार 805 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया था. 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को टीका लगाया जाएगा. इसके लिए प्रदेश में और टीकाकरण केन्द्र बनाने की योजना है. स्वास्थ्य विभाग के पास 8 हजार प्रशिक्षित कर्मचारी हैं. अब स्थानीय स्तर पर भी प्रशिक्षण देकर इनकी संख्या बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है.

वैक्सीनेशन से जुड़ी अहम जानकारी

  • छत्तीसगढ़ में 1900 केंद्रों पर टीकाकरण
  • प्रदेश में और टीकाकरण केंद्र बनाने की योजना
  • शनिवार को 7 लाख 55 हजार कोरोना वैक्सीन की नई खेप पहुंची
  • रोजाना 1 लाख टीकाकरण का टारगेट
  • शनिवार को 1815 केंद्रों पर 1लाख 14 हजार 805 लोगों को टीका लगाया गया
  • 1 अप्रैल से 45 वर्ष से ज्यादा आयु के सभी लोगों को टीका लगाया जाएगा
  • स्वास्थ्य विभाग के पास 8 हजार प्रशिक्षित कर्मचारी
  • स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण देकर कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की योजना
Last Updated : Mar 28, 2021, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details