छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी का 'सेवा ही संगठन' अभियान, पीएम मोदी ने की कार्यकर्ताओं ने बातचीत - रमन सिंह

कोरोना काल और लॉकडाउन के दौरान बीजेपी ने लोगों के लिए क्या-क्या काम किया है. इसे बताने के लिए 'सेवा ही संगठन' अभियान शुरू किया है. कुशाभाऊ ठाकरे परिसर (भाजपा कार्यालय) में कोर ग्रुप के सदस्य डॉ रमन सिंह, सरोज पाण्डेय, राम विचार नेताम, बृजमोहन अग्रवाल, विक्रम उसेंडी और संगठन महामंत्री पवन साय ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

seva hi sanghathan of bjp
बीजेपी का 'सेवा ही संगठन' अभियान

By

Published : Jul 4, 2020, 10:22 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 11:16 PM IST

रायपुर : भाजपा की ओर से 'सेवा ही संगठन' अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी को लाइव सुनने के लिए कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा प्रदेश कोर ग्रुप के पदाधिकारी एक जुट हुए. कुशाभाऊ ठाकरे परिसर भाजपा कार्यालय में कोर ग्रुप के सदस्य डॉ रमन सिंह, सरोज पाण्डेय, राम विचार नेताम, बृजमोहन अग्रवाल, विक्रम उसेण्डी और संगठन महामंत्री पवन साय जुड़े.

बीजेपी का 'सेवा ही संगठन' अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भाजपा के 'सेवा ही संगठन' कार्यक्रम में हिस्सा लिया. पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से शाम को बातचीत की, पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए राष्ट्र की सेवा करना सबसे पहला धर्म है. इस चुनौतीपूर्ण समय में, हमारे कार्यकर्ता भारत में अथक प्रयास कर रहे हैं, जो जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, 'हम कार्यकर्ताओं के किए गए कार्यों पर बात करेंगे. सेवा ही संगठन के माध्यम से आगे का रास्ता तय करेंगे'

पढ़ें-'गौठानों को ग्रामोद्योग से जोड़ेंगे, मनरेगा कोरोना काल में संजीवनी बना, ये केंद्र सरकार के मुंह पर तमाचा'

कोरोना काल के दौरान किए गए काम को बताना मकसद

भाजपा की प्रदेश इकाइयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान किए गए विभिन्न कल्याणकारी काम के बारे में अपनी-अपनी रिपोर्ट भी पेश की है. बता दें कि कोरोना काल और लॉकडाउन के दौरान बीजेपी ने लोगों के लिए क्या-क्या काम किया. इसे बताने के लिए 'सेवा ही संगठन अभियान है' शुरू किया है.

Last Updated : Jul 4, 2020, 11:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details