रायपुर: मकर संक्रांति में तिल और गुड़ का दान किया जाता है. इस लिहाज से मकर संक्रांति के दौरान तिल और गुड़ की मांग भी बढ़ गई है. लेकिन व्यापारियों की मानें, तो लोग तिल के दाम में वृद्धि होने के कारण अपने घरों में तिल के लड्डू ना बनाकर बाजार से तिल का लड्डू खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
तिल के दाम में लगभग 70 रुपए की बढ़ोतरी: मकर संक्रांति में तिल और गुड़ के दाम को लेकर किराना व्यापारी सतीश जैन ने बताया कि "बीते साल की तुलना में इस बार अच्छी क्वालिटी की सफेद तिल की कीमत प्रति किलोग्राम लगभग 70 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. वहीं बात अगर गुड़ की करें, तो गुड में सामान्य रूप से प्रति किलोग्राम 5 से 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही काली तिल की बात की जाए, तो काली तिल में प्रति किलोग्राम 25 से 30 रुपए का इजाफा हुआ है. अच्छी क्वालिटी का तिल ऊंझा से आता है. स्थानीय स्तर पर तिल्ली की आवक फिलहाल नहीं हो रही है."
काली तिल के मुकाबले सफेद तिल के दाम में इजाफा: दुकानदार मुकेश अग्रवाल बताते हैं कि "काली तिल के मुकाबले सफेद तिल के दाम में इजाफा देखने को मिला है. जिसके कारण सफेद तिल से बने लड्डू, पापड़ी जैसी चीजों के दाम पहले की तुलना में बढ़ गए हैं. काली तिल से बनी लड्डू और पापड़ी के दाम में प्रति किलोग्राम लगभग 20 रुपये का अंतर है. मकर संक्रांति होने के कारण लोग तिल से बनी लड्डू और पापड़ी को खाने के साथ ही इसका दान भी करते हैं. मकर संक्रांति में तिल से बनी सामग्री का अपना अलग महत्व है."
यह भी पढ़ें:makar sankranti rashifal 2023: राशियों पर मकर संक्रांति का प्रभाव, जानिए आपकी राशि में कैसा होगा बदलाव