रायपुर: टाटीबंध चौक से भिलाई जाने वाली नेशनल हाई-वे के सर्विस रोड पर लोग अपनी गाड़ियां पार्क कर रहे हैं. जिससे आने-जाने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
नेशनल हाई-वे पर सड़क निर्माण के दौरान मेन सड़क पर ट्रैफिक का ज्यादा दबाव न हो इसके लिए हाई-वे के दोनों ओर सर्विस रोड का बनाया गया था. जिसे मुख्य सड़क पर दुर्घटना या जाम की स्थिति में उपयोग करना था. उस सड़क पर लोग वाहन पार्किंग कर रहे हैं. इससे लोगों को परेशानियों के साथ सड़क हादसों का सामना करना पड़ रहा है.
सर्विस रोड को शो रूम के ग्राहकों ने बना दिया पार्किंग
टाटीबंध चौक से भिलाई जाने वाली नेशनल हाई-वे हमेशा से बहुत ही व्यस्त रहने वाले हाई-वे में से एक है. इस सड़क पर हमेशा ट्रैफिक का दबाव बहुत ज्यादा रहता है. आए दिन इस चौक पर दुर्घटना होती रहती है, फिर भी सर्विस रोड का उपयोग आवागमन के लिए न करके पार्किंग के लिए किया जा रहा है. इससे दुर्घटनाएं और बढ़ गई हैं. इस सर्विस रोड पर ज्यादातर गाड़ियों के शो रूम है. जहां ग्राहकों का आना जाना लगा रहता है. आने वाले ग्राहक अपनी गाड़ियों को सर्विस रोड पर ही पार्क करते हैं. जिससे कि सर्विस रोड बाधित होता है और आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी होती है.