छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना के नाम पर प्राइवेट अस्पतालों पर मनमानी का आरोप - प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना का इलाज

छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने प्राइवेट अस्पतालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि प्राइवेट अस्पताल में कोरोना के इलाज के लिए 50 से 60 हजार रुपये प्रतिदिन तक मांगे जा रहे हैं.

Serious allegations on private hospitals
प्राइवेट अस्पतालों पर मनमानी के आरोप

By

Published : Jan 27, 2021, 6:54 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 7:55 PM IST

रायपुर: कोरोना काल में फ्रंटलाइन वारियर्स के तौर पर तमाम सरकारी विभागों के कर्मचारियों ने भी सेवाएं दी है, लेकिन सरकारी कर्मचारियों के परिवारों को भी अस्पतालों की मनमानी का शिकार होना पड़ रहा है. छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय झा ने प्राइवेट अस्पतालों पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उनका कहना है कि प्राइवेट अस्पताल में कोरोना के इलाज के लिए 50 से 60 हजार रुपये प्रतिदिन तक मांगे जा रहे हैं.

प्राइवेट अस्पतालों पर मनमानी का आरोप

छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने इसे लेकर आपत्ति जताई है. कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष विजय कुमार झा ने कहा है कि उनके परिवार में खुद दो लोगों की मौत हो गई. उनके परिजन मनोज कुमार झा की भी बीते दिनों तबीयत खराब हुई. इसके चलते उनका प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया गया. वहां मन मुताबिक दाम लेने के बाद मरीज को कोविड-19 पॉजिटिव होने की बाद कह दी गई. अस्पताल प्रबंधन की ओर से उन्हें 50 हजार रुपये प्रतिदिन का खर्चा बताया गया.

पढ़ें-लोकल ट्रेनों के संचालन नहीं होने से परेशान हो रहे यात्री

राज्य सरकार से हस्तक्षेप की मांग

विजय कुमार झा ने कहा कि आम लोगों के लिए तमाम परेशानियों को झेलते हुए प्रदेश भर के कर्मचारी दिन रात काम करते हैं, लेकिन उनके ही परिवार को इस तरह से यातनाएं झेलनी पड़ रही है. कोविड-19 को लेकर केंद्र सरकार ने गाइडलाइन बनाई है, जिसमें प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के दाम भी तय किए गए हैं. इसके बावजूद प्राइवेट अस्पताल मनमानी रकम वसूल कर रहे हैं. इतना ही नहीं मरीज की मौत होने के बाद भी पोस्टमार्टम के नाम पर 24 घंटे तक डेड बॉडी को अस्पताल में रखा जा रहा है. कर्मचारी संघ ने इस तरह के केस में राज्य सरकार को हस्तक्षेप करने की मांग की है.

Last Updated : Jan 27, 2021, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details