छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मौत को छुपा रहा है एम्स प्रबंधन?, वायरल वीडियो में एम्स प्रबंधन पर गंभीर आरोप - कोरोना संक्रमित मरीज

रायपुर के एम्स प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक मरीज के बेटे का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में CM भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री और विधायकों से न्याय की गुहार भी लगाई जा रही है. वीडियो में शख्स कोरोना से संक्रमित अपने पिता की मौत का दावा कर रहा है.

video went viral in Raipur
रायपुर में वायरल हुआ वीडियो

By

Published : Sep 15, 2020, 6:55 PM IST

रायपुर:एम्स प्रबंधन पर अस्पताल में भर्ती कोरोना से संक्रमित मरीज के साथ लापरवाही का आरोप लगा है. कोविड-19 से संक्रमित एक मरीज के परिजनों ने एम्स प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मरीज का बेटा आरोप लगा रहा है कि एम्स में उसने अपने पिता को भर्ती कराया था, जहां अस्पताल प्रबंधन उन्हें दूसरे अस्पताल ले जाने नहीं दे रहा है. वीडियो में शख्स अपने की मौत का भी दावा कर रहा है. वीडियो के माध्यम से शख्स मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और तमाम विधायकों से न्याय की गुहार लगा रहा है.

एम्स प्रबंधन पर गंभीर आरोप

पढ़ें:मंत्री मोहम्मद अकबर ने MP सरकार को 24 घंटे में लिखा दूसरा पत्र

वायरल वीडियो के मुताबिक शख्स ने अपने पिता को एम्स में भर्ती कराया था. जिसके बाद एम्स प्रबंधन की ओर से उन्हें बताया गया था कि यहां बेड की कमी है. जिसके बाद उसने अपने पिता को निजी अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की, इसी दौरान अस्पताल की ओर से उन्हें बताया गया है कि मरीज की हालात अधिक गंभीर हो गई है और उन्हें छुट्टी नहीं दी जा सकती है.

पढ़ें:फर्जी एनकाउंटर मामले में सभी पक्षकारों ने पेश किया जवाब, HC ने की सुनवाई

वीडियो 9 सितंबर का बताया जा रहा है. वीडियो में शख्स लगातार अपने पिता की मौत का दावा कर रहा है. उसका कहना है कि उसके पिता की मौत हो चुकी है, लेकिन प्रबंधन जानबूझकर उसके पिता की मौत को छुपा रहा है. उसका कहना है कि अस्पताल की ओर से कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. हांलाकि ETV भारत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details