छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अनजान कॉलर से सेंट्रल जेल प्रबंधन परेशान, मामला पहुंचा थाने - केंद्रीय जेल रायपुर

रायपुर के केंद्रीय जेल में अनजान शख्स लगातार कॉल कर वहां मौजूद प्रहरी और जेल अधीक्षक को परेशान कर रहा है. जेल प्रबंधन ने इस अज्ञात शख्स के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है.

अनजान कॉल से प्रहरी और सहायक जेल अधीक्षक परेशान

By

Published : Nov 22, 2019, 7:51 AM IST

रायपुर : राजधानी रायपुर के केंद्रीय जेल में हैरान और परेशान करने वाला मामला सामने आया है. केंद्रीय जेल में रखे लैंडलाइन फोन ने अधिकारियों की नींद उड़ा रखी है. दरअसल, एक अज्ञात व्यक्ति फोन कर वहां तैनात प्रहरी और जेल अधीक्षक को भद्दी-भद्दी गालियां देता है. जिससे पूरा जेल प्रबंधन परेशान है.

अनजान कॉल से प्रहरी और सहायक जेल अधीक्षक परेशान

रायपुर के सेंट्रल जेल में इस तरह की यह पहली घटना है. अज्ञात व्यक्ति 19 नवंबर से सेंट्रल जेल के लैंडलाइन फोन पर कॉल करता है और वहां मौजूद प्रहरी और सहायक जेल अधीक्षक को भद्दी-भद्दी गालियां देता है. इससे तंग आकर सहायक जेल अधीक्षक ने गंज थाने में अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ इसकी शिकायत दर्ज कराई है.

30 से 40 बार आ चुके हैं कॉल

सहायक जेल अधीक्षक ने बताया कि बदमाश लैंडलाइन पर कॉल करता है. जब सिपाही या वे खुद कॉल रिसीव करते है तब वह गांलिया देकर फोन रख देता है. बदमाश 30 से 40 बार ऐसा कर चुका है.

पढ़ें : सोशल मीडिया ID हैक कर युवती को परेशान करने वाला गिरफ्तार

'जल्द गिरफ्तार होगा बदमाश'

मामले में कोतवाली सीएसपी देवचरण पटेल का कहना है कि मोबाइल का लोकेशन ट्रेस किया जा रहा है, और सेंट्रल जेल के लैंडलाइन फोन पर गाली-गलौज करने वाले अज्ञात व्यक्ति को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details