छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: सीनियर लेवल 3×3 बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, 38 टीमों ने लिया हिस्सा - Basketball tournament in Raipur

राजधानी के सुभाष स्टेडियम में सीनियर लेवल 3x3 बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2020 का आयोजन किया गया है. कुल 38 टीमों ने हिस्सा लिया है. यहां खिलाड़ियों का कोविड टेस्ट कराया गया है.

Senior level basketball tournament
बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

By

Published : Dec 12, 2020, 10:52 PM IST

रायपुर: कोरोना काल में हुए लॉकडाउन के बाद से बंद हुए खेलकूद के आयोजन अब दोबारा होने लग गए हैं. बड़ी संख्या में युवा अपनी भागीदारी भी प्रतियोगिता में दर्ज करा रहे हैं. राजधानी के सुभाष स्टेडियम में 3x3 बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2020 का आयोजन किया गया है. जिसमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ की 38 टीमों ने हिस्सा लिया है. 27 टीमें पुरुषों की और 11 टीमें महिलाओं की है. इस टूर्नामेंट की सबसे खास बात कोरोना को देखते हुए टूर्नामेंट स्थल पर खिलाड़ियों का कोविड टेस्ट कराया गया है. जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सके.

बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

पढ़ें:रायपुर: थ्री-टू-थ्री बास्केटबॉल चैंपियनशिप में रीवा बॉयज की टीम ने मारी बाजी

राजधानी के मोतीबाग चौक स्थित सुभाष स्टेडियम में बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. बास्केटबॉल टूर्नामेंट आयोजन के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ के चेयरमैन सोनमणि वोरा थे. छत्तीसगढ़ में 3×3 बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार हो रहा है. इस आयोजन में 4 प्लेयर खेलते हैं. 3 प्लेयर ग्राउंड के बाहर रहते हैं. खेल को हाफ कोट में खेला जाता है. इस आयोजन को लेकर खिलाड़ियों में भी खासा उत्साह देखने को मिला है.

सुभाष स्टेडियम में आयोजित इस बास्केटबॉल टूर्नामेंट में सैनिटाइजर सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन खिलाड़ियों को कराया जा रहा है. साथ ही यहां पहुंची अलग-अलग प्रदेश के 38 टीमों के खिलाड़ियों का कोविड-19 का टेस्ट भी कराया गया है. जिसके बाद ही इन खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति दी गई है. सीनियर लेवल के इस बास्केटबॉल टूर्नामेंट में अलग-अलग राज्यों से आए खिलाड़ियों में टूर्नामेंट को लेकर उत्साह भी नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details