P Chidambaram visit to Raipur: छत्तीसगढ़ चुनाव प्रचार में उतरे पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम, भूपेश सरकार की तारीफ की, अजीत जोगी को किया याद - पी चिदंबरम ने अजीत जोगी को किया याद
P Chidambaram visit to Raipur छत्तीसगढ़ का चुनावी समर लगातार तेज होता जा रहा है. बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से दोनों पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम रायपुर पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला और भूपेश सरकार की तारीफ की.P Chidambaram praised Baghel govt
रायपुर: छत्तीसगढ़ का चुनाव रोचक होता जा रहा है. लगातार बड़े बड़े नेताओं का दौरा हो रहा है. रविवार को कांग्रेस के वेटरन लीडर पी चिदंबरम रायपुर पहुंचे. यहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. पी चिदंबरम ने इस दौरान अजीत जोगी को याद किया और भूपेश सरकार के कामों की तारीफ की. पूर्ववर्ती रमन सरकार पर पी चिदंबरम ने कई आरोप लगाए.
पी चिदंबरम ने अजीत जोगी को किया याद: पी चिदंरबर ने अजीत जोगी का याद किया. उन्होंने कहा कि अजीत जोगी ने पहली सरकार यहां चलाई. उसके बाद बीजेपी की सरकार यहां आ गई. 2003 से 2018 के बीच रमन सिंह ने 15 साल तक शासन किया. अब साल 2018 से 23 तक भूपेश बघेल की अगुवाई में कांग्रेस की सरकार है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की तुलना में भूपेश बघेल की सरकार अच्छा काम कर रही है.
बीजेपी शासनकाल में एसटी और एससी वर्ग रहा परेशान: पी चिदंबरम ने आरोप लगाया कि बीजेपी की रमन सरकार में सबसे ज्यादा एसटी और एससी वर्ग छत्तीसगढ़ में प्रभावित रहा.एससी और एसटी के खिलाफ अपराध दर में वृद्धि हुई थी. सरकार वन अधिकार कानून लागू करने में विफल रही. वन अधिकार अधिनियम के तहत आवेदनों को मनमाने ढंग से खारिज कर दिया जाता था. लेकिन बघेल सरकार में एसटी और एससी वर्ग का विकास हो रहा है. राज्य की कुल बजट का 45% खर्च एससी और एसटी समुदाय पर होता है. वन अधिकार अधिनियम के तहत 5लाख 18 हजार दावे स्वीकार किए गए हैं. भूमि स्वामित्व वितरण दिए गए हैं. तेंदूपत्ता का एमएसपी ढाई हजार रुपए से बढ़ाकर ₹4000 प्रति मानक बोरा किया गया है. वही प्रति व्यक्ति आय में भी इजाफा हुआ है. नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 5 सालों में 40 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं.