रायपुर:राजधानी के पूर्व महापौर रह चुके संतोष अग्रवाल का रविवार को निधन हो गया. अग्रवाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे और अविभाजित मध्यप्रदेश के दौरान रायपुर नगर निगम की महापौर चुने गए थे.
संतोष अग्रवाल अविनाश ग्रुप के चेयरमैन बिल्डर आनंद सिंघानिया के पिता और वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष थे. रायपुर के मेकाहारा अस्पताल के सामने संचालित मंगल भवन से जुड़कर वे जरूरतमंदों की मदद किया करते थे. अग्रवाल ने अपने जीवन के अंत तक गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करते रहे.