रायपुर: बीजेपी महिला मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज पांडेय शनिवार को रायपुर पहुंची. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार को लेकर कहा कि 6 महीने की सरकार पर टिप्पणी करना सही नहीं है. सरोज पांडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार को काम करने के लिए अभी और समय देना चाहिए.
छत्तीसगढ़ सरकार को काम के लिए अभी और वक्त मिलना चाहिए: सरोज पांडेय - छत्तीसगढ़ सरकार
सरोज पांडेय ने कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और मंत्री अमरजीत भगत को भी शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, 'इसमें कोई आदिवासी कार्ड का पहलू नहीं है. हर मुख्यमंत्री को ये अधिकार होता है कि वह अपना मंत्री अपने हिसाब से चुनें और हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी यह मौका मिला है.'
इस दौरान सरोज पांडेय ने कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और मंत्री अमरजीत भगत को भी शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, 'इसमें कोई आदिवासी कार्ड का पहलू नहीं है. हर मुख्यमंत्री को ये अधिकार होता है कि वह अपना मंत्री अपने हिसाब से चुनें और हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी यह मौका मिला है.' उन्होंने कहा, 'उन लोगों के साथ मेरी शुभकामना है. वे लोग अपने काम अच्छे और जिम्मेदारी से करें.'
कांग्रेस सरकार के आरोपों का जवाब देते हुए सरोज पांडे ने कहा कि देश में संघीय सरकार है. उन्होंने कहा, 'जो चना बस्तर में दिया जाता था उसे तो बंद नहीं किया गया, फिर राज्य सरकार ने वहां चना बांटना क्यों बंद कर दिया. राज्य सरकार को और मुख्यमंत्री को केंद्र सरकार के फैसलों को समझना चाहिए.'