रायपुर:इन दिनों हेयर स्टाइलिस्ट 'जावेद हबीब' (Hairstylist Jawed Habib) का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. जिसमें जावेद हबीब एक महिला के सिर पर थूकते नजर आ रहे हैं. जिसको लेकर रायपुर में सैलून व्यापारी और सेन समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया. रायपुर के जावेद हबीब के सेंटर पर कालिख पोत कर सेन समाज ने विरोध प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें:Corona Vaccine Booster Dose: रायपुर में कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने लोगों में दिखा उत्साह
जावेद हबीब की हरकत शर्मनाक
भाजपा प्रेदश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास (BJP State Spokesperson Gaurishankar Shrivas) ने बताया कि जावेद हबीब द्वारा बहुत ही नीचता पूर्ण हरकत किया गया है. हमारे देश में संस्कृति और हमारी मातृ शक्ति सिंदूर जहां लगाती हैं. वहां थूकने का काम किया गया है. यह बहुत ही अपमानित विषय है. छत्तीसगढ़ में जहां-जहां इनका सेंटर है उसको बंद करवाने के लिए हम इकट्ठा हुए हैं. यहां भी जो सेंटर है उसपर कालिख पोत कर दुकान बंद किया गया. सैलून संचालक मौके से भाग गए. उन्होंने कहा कि थूक वाली पूरी घटना को लेकर सेन समाज और सैलून समाज द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी.