रायपुरः शहर के वृंदावन हाल में मीर फाउंडेशन ने पर्यावरण के बचाव को लेकर संगोष्ठी आयोजित की. इसमें कई नदियों के संरक्षण को लेकर चर्चा की गई. संगोष्ठी में कई बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया.
संगोष्ठी में कहा- नदियों को पुनर्जीवित करना सरकार की नहीं सबकी जिम्मेदारी - Seminar on environment
संगोष्ठी में कहा गया कि नदियों को पुनर्जीवित केवल सरकार नहीं कर सकती. इसके लिए जनभागीदारी की आवश्यकता है.
संगोष्ठी में कहा- नदियों को पुनर्जीवित करना सरकार की नहीं सबकी जिम्मेदारी
संगोष्ठी में कहा गया कि नदियों को पुनर्जीवित केवल सरकार नहीं कर सकती. इसके लिए जनभागीदारी की आवश्यकता है. देश की अन्य सामाजिक संगठनों को भी इस कार्य के लिए एकजुट होना होगा, तभी देश की नदियों को पुनर्जीवित और संरक्षित किया सकेगा.
'प्रदेश बनाएगा अपनी पहचान'
इसमें शामिल लोगों ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों में इच्छाशक्ति की कोई कमी नहीं है. प्रदेश दुनिया भर में एक बार फिर अपनी पहचान बनाने में कामयाब होगा.