छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Tokyo Olympics 2020: इंडिया का जोश बढ़ाएगा छत्तीसगढ़, रायपुर में बनाए गए सेल्फी जोन - tokyo olympics 2020 japan

ओलंपिक (Olympics ) में भारत के उम्दा प्रदर्शन और खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए रायपुर में जगह-जगह सेल्फी जोन (selfie zone) बनाए गए हैं. जिससे खेल प्रेमी इन जगहों पर अपनी सेल्फी लेकर इसे सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल कर सकते हैं और खेल का लुफ्त उठा सकते हैं.

Tokyo Olympics 2020
टोक्यो ओलंपिक 2020

By

Published : Jul 9, 2021, 8:50 PM IST

रायपुर: टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) की खुमारी छत्तीसगढ़ पर छाने लगी है. ओलंपिक में भारत के उम्दा प्रदर्शन और खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए राजधानी रायपुर में जगह-जगह सेल्फी जोन (selfie zone) बनाए गए हैं. खेल प्रेमी इन जगहों पर अपनी सेल्फी लेकर इसे सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ खेल विभाग (Chhattisgarh Sports Department) के फेसबुक पेज पर I#Cheer4India Tokyo 2020 Olympic के साथ आप अपनी सेल्फी को पोस्ट कर सकते हैं.

टोक्यो ओलंपिक 2020

खेल मंत्री ने दी शुभकामनाएं

भारत का प्रतिनधित्व करने वाले सभी खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ के खेल प्रेमियों एवं नागरिकों की ओर प्रदेश के खेल मंत्री उमेश पटेल (Sports Minister Umesh Patel) ने शुभकामनाएं दी हैं. उनके निर्देश पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग (Sports and Youth Welfare Department) की तरफ से बूढ़ा तालाब, तेलीबांधा तालाब और मरीन ड्राइव पर सेल्फी जोन स्थापित किए गए हैं. इसके अलावा पंडित रविशंकर विश्विविद्यालय (Pandit Ravi Shankar University) के गेट और सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम (International Hockey Stadium) के गेट पर सेल्फी जोन स्थापित किए जा रहे हैं.

टोक्यो ओलंपिक 2020

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मिला टोक्यो ओलंपिक का न्योता

टोक्यो ओलंपिक 2020 से जुड़े कई प्रतियोगिताओं का आयोजन

भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Association) और भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Authority of India) के तरह रोड टू टोक्यो क्विज (To Tokyo Quiz) का ऑनलाइन आयोजन भी किया जा रहा है. क्विज में भाग लेने के लिए सभी आयुवर्ग के प्रतिभागी www.fitindia.gov.in/road-to-tokyo-2020 Qj और http://shorturl.at/qcotx के जरिए जुड़ सकते हैं. इस प्रतियोगिता में जो जीत दर्ज करेगा उसके इंडियन टीम की जर्सी मिलेगी. जीतने वाले प्रतियोगियों को भारतीय ओलंपियन खिलाड़ियों से मिलने का मौका मिलेगा.

टोक्यो ओलंपिक 2020

23 जुलाई से शुरू होगा टोक्यो ओलंपिक 2020

कोरोना की वजह से साल 2020 में होने वाला ओलंपिक टल गया था. इसका आयोजन इस साल किया जा रहा है. जापान की राजधानी टोक्यो में इसकी शुरुआत 23 जुलाई से होगी. भारत की ओर से पांच पुरुष और चार महिला मुक्केबाजों ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. मुक्केबाजी में भारत को ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतने की उम्मीद है. टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के उद्घाटन समारोह में मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम (Boxer MC Mary Kom) और हॉकी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे.

भारत की ओर से कई एथलीट टोक्यो ओलंपिक (athlete tokyo olympics) के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं. छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम (MC Mary Kom) और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघल सहित अब तक आठ भारतीय मुक्केबाजों ने एशिया/ओशियाना ओलम्पिक क्वालीफायर में जीत दर्ज कर आगामी टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details