रायपुर:खेल एवं युवा कल्याण विभाग भारत सरकार ने 4 जून से 13 जून तक पंचकूला हरियाणा में 4थी खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया है. खेलो इंडिया यूथ गेम में कलारीपयट्टू खेल में छत्तीसगढ़ से 10 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. छत्तीसगढ़ से चयनित खिलाड़ियों में 6 लड़की और 4 लड़के शामिल हैं. 4 जून से 13 जून तक पंचकूला हरियाणा में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मार्शल आर्ट्स कलारीपयट्टू आयोजन 10 से 12 जून के बीच किया जाएगा.
मार्शल आर्ट्स कलारिपय्ट्टू में छत्तीसगढ़ के 10 खिलाड़ियों का चयन:खेलो इंडिया यूथ गेम्स मार्शल आर्ट्स कलारिपय्ट्टू में छत्तीसगढ़ से 10 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. छत्तीसगढ़ से चयनित खिलाड़ियों में 6 लड़की और 4 लड़के शामिल हैं. जिसमें प्रिया सिंह भदौरिया, मिशा और बृजकिशोर कोरबा से हैं. उषा चौधरी, प्रियांशु, साधिके दुबे (बालोद), कनिष्का श्रीवास (रायपुर), मनीष साहू (दुर्ग), सुमित राजपूत (बिलासपुर), यशवंत पांडे (बस्तर) से हैं.