छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री से "परीक्षा पे चर्चा" के लिए चयनित छात्रों की सूची जारी, 20 जनवरी को दिल्ली में कार्यक्रम

छात्रों, शिक्षक और शिक्षिकाओं को प्रधानमंत्री के साथ परिचर्चा में शामिल किया गया है. प्रदेश के 15 जिलों से निजी और सरकारी स्कूलों के छात्रों का चयन किया गया है.

Narendra Modi
नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री) (फाइल फोटो)

By

Published : Jan 4, 2020, 7:39 AM IST

Updated : Jan 4, 2020, 7:52 AM IST

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जनवरी को स्कूली छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा पर करेंगे. मानव संसाधन विकास मंत्रालय के मुताबिक परीक्षा पर चर्चा का कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में रखा गया है. चयनित छात्रों, शिक्षक और शिक्षिकाओं को प्रधानमंत्री के साथ परिचर्चा में शामिल किया गया है. प्रदेश के 15 जिलों से निजी और सरकारी स्कूलों के छात्रों का चयन किया गया है.

पढ़ें:बंगाल के जादूगर पहुंचे कोरबा, एक महीने तक देंगे प्रस्तुति

इन जिलों के छात्र हैं शामिल
'परीक्षा पे चर्चा' के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से बच्चों को चुना गया है. जानकारी के अनुसार मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने परीक्षा पर चर्चा को लेकर छात्रों के बीच एक निबंध प्रतियोगिता भी रखी थी. प्रदेश के बस्तर, बलौदा बाजार, बलरामपुर, बेमेतरा, बिलासपुर, दुर्ग, दंतेवाड़ा, जशपुर, कोरबा , कबीरधाम, रायपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, सरगुजा जिले के छात्रों का चयन किया गया है.

Last Updated : Jan 4, 2020, 7:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details