छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अलग-अलग स्थानों से कई क्विंटल धान जब्त, पकड़े गए 63 वाहन

जिले के अलग अलग स्थान से धान का अवैध परिवहन करने वाले 63 वाहनों को जब्त किया गया है.

धान जब्त

By

Published : Nov 17, 2019, 8:10 AM IST

रायपुर : धान का अवैध परिवहन करने वाले 63 वाहनों को जब्त किया गया है. जब्त किए गए वाहनों में लदे 19 हजार 33 क्विंटल धान सीज किया गया. वहीं अवैध धान परिवहन के 190 प्रकरण बनाए गए है. इनमें से एक प्रकरण पर एफआईआर भी दर्ज की गई है. शेष प्रकरणों पर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पड़ोसी राज्यों से धान के अवैध परिवहन को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए सीमावर्ती जिलों में चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. प्रदेश के कवर्धा जिले में सर्वाधिक 2 हजार 824 क्विंटल धान सहित 9 वाहन जब्त किए गए हैं. कुल अवैध धान परिवहन के 14 प्रकरण बनाए गए हैं.

जब्त किए गए धान

  • इसी प्रकार बीजापुर जिले में 178 क्विंटल धान जब्त किया गया है.
  • कांकेर में 479 क्विंटल धान जब्त किया गया है.
  • नारायणपुर में 1 हजार 678 क्विंटल धान जब्त किया गया है.
  • सुकमा में 952 क्विंटल धान जब्त किया गया है.
  • बिलासपुर में 215 क्विंटल धान जब्त किया गया है.
  • जांजगीर-चांपा में एक हजार 58 क्विंटल धान जब्त किया गया है.
  • रायगढ़ एक हजार 870 क्विंटल धान जब्त किया गया है.
  • बालोद में एक हजार 282 क्विंटल धान जब्त किया गया है.
  • बेमेतरा में 171 क्विंटल धान जब्त किया गया है.
  • राजनांदगांव जिले में एक हजार 139 क्विंटल धान जब्त किया गया है.
  • धमतरी में 157 क्विंटल धान जब्त किया गया है.
  • गरियाबंद में 112 क्विंटल धान जब्त किया गया है.
  • महासमुन्द में 483 क्विंटल धान जब्त किया गया है.
  • बलरामपुर में एक हजार 308 क्विंटल धान जब्त किया गया है.
  • जशपुर में एक हजार 740 क्विंटल धान जब्त किया गया है.
  • कोरिया में 924 क्विंटल धान जब्त किया गया है.
  • सरगुजा में 1 हजार 719 क्विंटल धान जब्त किए गया है.
  • सूरजपुर में 743 क्विंटल धान जब्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details