रायपुर: करप्शन के आरोपों में घिरे निलंबित आईपीएस जीपी सिंह पर राजद्रोह का केस (sedition case) दर्ज किया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ACB और EOW ने अपनी जानकारी के मुताबिक कार्रवाई की है. जो दस्तावेज जीपी सिंह के पास मिले और जिन कार्यों में वे संलिप्त रहे, उसके हिसाब से धाराएं लगी हैं. सीएम हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की अंत्येष्टि में शामिल होने शिमला गए हैं.
पहली बार सीनियर IPS के खिलाफ राजद्रोह दर्ज
ACB के पूर्व चीफ और निलंबित IPS जीपी सिंह के ठिकानों पर छापेमारी में ऐसी चिठ्ठियां मिली हैं, जिसमें सरकार के खिलाफ साजिश का खुलासा हुआ है. चिठ्ठियों में किस तरह की साजिश रची गई थी, फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन यह जरूर बताया गया है कि निलंबित IPS सरकार के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे थे. जिसकी वजह से उन पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. छत्तीसगढ़ में पहली बार किसी सीनियर IPS के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है.