रायपुर: भाजपा एकात्म परिसर में एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. मृतक जवान का नाम राजकुमार नेताम बताया जा रहा है. जिसकी तैनाती भाजपा एकात्म परिसर में थी. नेताम ने अपनी एसएलआर राइफल से खुद को गोली मारी है. इस घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं भाजपा कार्यालय में जवान के आत्महत्या की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचने लगे हैं.
रायपुर बीजेपी दफ्तर में सुरक्षाकर्मी ने खुद को मारी गोली, डिप्रेशन में था जवान - रायपुर में जवान ने की खुदकुशी
रायपुर बीजेपी दफ्तर एकात्म परिसर में एक जवान ने खुद को गोली मारकर जान दे दी है. जवान यहां सुरक्षा में तैनात था.
CRPF Inspector commits suicide in Sukma: सुकमा में सीआरपीएफ इंस्पेक्टर ने की खुदकुशी, फांसी लगाकर दी जान
मौके पर बीजेपी नेताओं का लगा जमावड़ा
आपको बता दें कि, भाजपा एकात्म परिसर में जवान के द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की खबर फैलते ही शहर में सनसनी फैल गई. वहीं भाजपा कार्यालय में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचने लगे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. फिलहाल एफएसएल की टीम अभी जांच कर रही है. वहीं पुलिस के आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं.