रायपुर : जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष JCC(J) अमित जोगी की गिरफ्तारी के बाद राजधानी के धरना स्थल जैसे मुख्यमंत्री निवास, राज्यपाल निवास और बूढ़ा तालाब में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. मुख्यमंत्री निवास के घेराव की खबर के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है और एहतियात के तौर पर जवानों की तैनाती की गई है.
मुख्यमंत्री निवास पर काफी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. वहीं बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर अमित जोगी की गिरफ्तारी के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया जाएगा, जिसे लेकर पुलिस ने धरना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है.