छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SPECIAL: काम बढ़ा लेकिन सैलरी घटी, सुरक्षा करने वालों की जेब खाली - raipur AIIMS

कोरोना वायरस के खिलाफ छिड़ी इस जंग में सुरक्षा गार्ड भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं. ये सुरक्षा गार्ड दिन रात घरों, सोसाइटियों, कॉलोनियों और बंद दुकानों के बाहर ड्यूटी कर रहे हैं, जिससे की लोग निश्चिंत होकर अपने घरों में रह सकें.

Security guard continuously working during lockdown in raipur
ये भी वारियर

By

Published : Apr 14, 2020, 1:38 PM IST

रायपुर:देश में लॉक डाउन घोषित है. इस दौरान डॉक्टर, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. इस महामारी के समय लोगों की सुरक्षा के लिए शासन और प्रशासन एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है. इसके साथ ही एक ऐसा वर्ग भी है जो घरों, भवनों, सोसाइटियों, एटीएम और बैंक जैसी कई संस्थाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठा रहा है.

सुरक्षा के लिए कर रहे पहरेदारी

सिक्योरिटी गार्ड्स इस मुश्किल घड़ी में हमारी सुरक्षा में तैनात हैं और अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभा रहे हैं. लेकिन दुख इस बात का है कि अपनी फिक्र किए बगैर हमारी सुरक्षा में लगे इन लोगों की फिक्र किसी को नहीं है. जिसकी सैलरी इस मुश्किल वक्त में बढ़ा देनी चाहिए थी, उन्हें वेतन का इंतजार करना पड़ रहा है. कहीं-कहीं इनकी सैलरी काट दी गई है. सोसाइटियों में काम करने वाले गार्ड को तो समय पर वेतन मिल रहा है, लेकिन शोरूम में तैनात गार्ड वेतन का इंतजार करते नजर आ रहे हैं.

बंद शोरूम की कर रहे पहरेदारी

राजधानी में 20 हजार से ज्यादा गार्ड

राजधानी रायपुर की अगर बात की जाए तो यहां लगभग 2 हजार सुरक्षा एजेंसियां और सुरक्षा परिषद हैं. इनके ही माध्यम से गार्ड की नियुक्ति की जाती है. अकेले राजधानी में 20 हजार के लगभग गार्ड अपनी निरंतर ड्यूटी दे रहे हैं.

सैनेटाइज करने का कर रहे काम

सभी सोसाइटियों ने किसी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश बंद कर दिया है. ऐसे में ये गार्ड लगातार गेट पर तैनात होकर अंदर आने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ करते हैं. अगर जाना अतिआवश्यक हो तब उनको सैनिटाइज कर अंदर जाने की अनुमति मिलती है. आम दिनों में 8 घंटे की ड्यूटी करने वाले लॉक डाउन में 12 घंटों की ड्यूटी कर रहे हैं.

जांच करते गार्ड

बिना जांच के नहीं देते एंट्री

कॉलोनियों और सोसाइटियों में मौजूद गार्ड को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर न आने दें. ऐसे में घरेलू काम में मदद के लिए आने वाली महिला, हॉकर्स और लोगों के परिजनों को भी गेट पर रोक दिया जाता है. वहीं एटीएम में काम करने वाले गार्ड लोगों को हाथ धोने के बाद ही एटीएम का इस्तेमाल करने देते हैं.

गेट पर तैनात गार्ड

लगातार सुरक्षा की ड्यूटी में तैनात ये सुरक्षागार्ड भी कोरोना वारियर्स की तरह इस महामारी के समय अपना पूरा योगदान दे रहे हैं. ऐसे में इनकी सुरक्षा को लेकर एजेंसियां और सरकार क्या कदम उठाती है ये देखना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details