छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम रमन सिंह की सुरक्षा घटाई गई, अमित को नहीं मिली सिक्योरिटी - रमन की सुरक्षा घटाई

राज्य सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनके परिवार की सुरक्षा में कटौती की है. इसके साथ ही अन्य नेताओं की सुरक्षा को लेकर भी फैसले लिए हैं. अमित जोगी की सुरक्षा हटा ली गई है.

Security cuts to Raman Singh and his family
रमन की सुरक्षा घटाई, अमित को नहीं मिली सिक्योरिटी

By

Published : Dec 4, 2019, 3:34 PM IST

Updated : Dec 4, 2019, 5:01 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ शासन ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनके परिवार को दी गई सुरक्षा में कटौती की है. इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही सरकार ने अमित जोगी को सुरक्षा देने से इंकार कर दिया है.

आदेश

गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सरकार ने रमन सिंह की पत्नी वीणा सिंह, राजनांदगांव जिले के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह की सुरक्षा श्रेणी में कमी किए जाने के साथ-साथ अभिषेक सिंह की पत्नी ऐश्वर्या सिंह और रमन सिंह की बेटी अस्मिता गुप्ता की सुरक्षा श्रेणी को हटाए जाने का निर्णय लिया गया है.

आदेश

भाजपा शासनकाल में मुख्यमंत्री रहे रमन सिंह सहित उनके पूरे परिवार को VVIP सुरक्षा के दायरे में रखा गया था. रमन सिंह और उनके बेटे अभिषेक सिंह को जेड प्लस सुरक्षा दी गई थी. वहीं अब जारी नए आदेश में दोनों को जेड सुरक्षा दी गई है.

आदेश

वीणा सिंह और अस्मिता से वापस ली सुरक्षा

वहीं रमन सिंह की पत्नी वीणा सिंह को बीजेपी सरकार के दौरान जेड सुरक्षा दी गई थी, लेकिन अब नए आदेश में उन्हें मात्र एक्स सुरक्षा दी गई है. अभिषेक सिंह की पत्नी ऐश्वर्या सिंह और रमन सिंह की बेटी अस्मिता गुप्ता को पूर्व में एक्स श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी, लेकिन अब सरकार ने उनसे सुरक्षा वापस ले ली है.

पढ़ें- रायपुरः वॉयस सैंपल देने पहुंचे फिरोज सिद्दीकी, कहा- SIT को देंगे एक और सबूत

अमित को नहीं दी सुरक्षा, दलेश्वर की बढ़ाई
वहीं सरकार ने कुछ अन्य नेताओं की सुरक्षा को लेकर भी फैसले लिए हैं. जनता कांग्रेस 'जे' के अध्यक्ष और पूर्व विधायक अमित जोगी के सुरक्षा संबंधी आवेदन को सरकार ने अमान्य कर दिया है. इधर राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव के विधायक दलेश्वर साहू की सुरक्षा में इजाफा करते हुए सरकार ने उन्हें वाय केटेगरी की सुरक्षा दी गई है. इसके अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह, सुमित्रा मारकोले पूर्व विधायक कांकेर, सेवक राम नेताम पूर्व विधायक कांकेर, ब्रम्हानंद नेताम पूर्व विधायक भानुप्रतापपुर, डॉ. शिव डहरिया मंत्री छत्तीसगढ शासन को वाय प्लस की सुरक्षा को सरकार ने यथावत रखने का फैसला लिया है.

Last Updated : Dec 4, 2019, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details