रायपुर:झारखंड के राजनीतिक उठापटक (jharkhand political crisis ) के बीच करीब 30 से ज्यादा विधायक रायपुर मेफेयर रिजॉर्ट में ठहरे हैं. शुक्रवार को दुमका मर्डर केस को लेकर भाजयुमो ने रिजॉर्ट के सामने प्रदर्शन किया. इसके बाद रायपुर मेफेयर रिजॉर्ट (Raipur Mayfair Resort) की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. रिजॉर्ट के आसपास कोई भी पहुंच ना सके इसलिए आधा किलोमीटर पहले ही बैरिकेडिंग लगाई गई है. अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गई है.
इस तरह की गई बाड़ेबंदी: जब से झारखंड के विधायक मेफेयर रिजॉर्ट में रुके हैं, तभी से हाई सिक्योरिटी के बीच विधायक रह रहे हैं. रिजॉर्ट के दो मुख्य गेट में बड़ी संख्या पर पुलिस की तैनाती की गई है. इसके अतिरिक्त भी जगह जगह पर पुलिस बल तैनात हैं. शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदर्शन किए जाने के बाद बैरिकेडिंग और सुरक्षाबलों की संख्या भी बढ़ाई गई है. अलग अलग शिफ्ट में सुरक्षा बल काम कर रहे हैं. रिजल्ट की सिक्योरिटी में करीब डेढ़ सौ से ज्यादा जवान तैनात हैं.
जल्द हो सकती है विधायकों की रवानगी:सियासी घमासान के बीच झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र 5 सितंबर को बुलाया गया है. सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी. विधानसभा भवन में तैयारियां चल रहीं हैं. सरकार के इस फैसले के पीछे कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. इस बीच रायपुर में ठहरे विधायक भी सत्र में शामिल होने के लिए वापस रांची जा सकते हैं.